नई एक्साइज़ पॉलिसी से बदलेंगी दिल्ली की शराब खरीदारी

Authored By: News Corridors Desk | 05 Oct 2025, 05:01 PM
news-banner


दिल्ली वालों अब अपनी फेवरेट वाइन या व्हिस्की की बोतल के लिए नोएडा या गुरुग्राम की सैर को अलविदा कह दो. दिल्ली सरकार ला रही है एक धमाकेदार नई एक्साइज़ पॉलिसी, जो राजधानी की शराब शॉपिंग को देगी लग्ज़री स्टोर का मेकओवर. नवंबर 2025 तक ये नीति लागू हो सकती है, और दिल्ली की शराब की दुनिया बनने वाली है बिल्कुल Game Changer! तो तैयार हो जाईए, क्योंकि अब बोतल ढूंढने का झंझट खत्म होने वाला है.

पिछले कुछ सालों से दिल्ली के शौकीनों की एक ही शिकायत रही है कि दुकानों पर हाई-एंड और इम्पोर्टेड ब्रांड्स का स्टॉक पर मिलते ही नहीं है. 'स्टॉक खत्म' का बोर्ड देख-देखकर लोग गुरुग्राम और नोएडा भागते थे, जहां दाम सस्ते और चॉइस ज़्यादा मिल जाती है। इससे  दिल्ली सरकार को राजस्व का घाटा उठाना पड़ता है और पड़ोसी राज्यों की जेब भरी है.

लेकिन अब, दिल्ली सरकार ने ठान लिया है – शराब शॉपिंग का सीन बदलना है. नई एक्साइज़ पॉलिसी में 100-150 प्रीमियम शराब दुकानें मॉल्स में खुलेंगी, हर दुकान 500 स्क्वायर फीट की होगी वो भी लग्ज़री वाइब्स के साथ. खासतौर पर महिलाओं के लिए अलग सेक्शन भी प्लान में है। क्रिसमस 2025 से पहले कुछ दुकानें शुरू हो जाएंगी, और आपकी फेवरेट चिवास रीजल, जॉनी वॉकर या कोई इम्पोर्टेड वाइन अब हर दुकान पर मिलेगी – वो भी NCR जितने सस्ते दामों में.

दिल्ली की चार सरकारी कॉर्पोरेशंस – DSIIDC, DTTDC, DSCSC और DCCWS – मॉल्स में बेस्ट लोकेशंस ढूंढ रही हैं। लाइसेंस फीस कम होगी, दुकानदारों का मुनाफा बढ़ेगा, और प्रीमियम ब्रांड्स का स्टॉक हर वक्त रहेगा। नई नीति में ड्यूटी स्ट्रक्चर में भी बदलाव हो सकता है, ताकि दिल्ली में शॉपिंग बढ़े और आपका पैसा बचे.

याद है 2021-22 की वो विवादास्पद शराब नीति? भ्रष्टाचार के आरोप, लाइसेंस में गड़बड़ी, और मनीष सिसोदिया से लेकर केजरीवाल तक का ED केस में फंसना. लेकिन अब BJP सरकार ने सबक सीख लिया है। नई नीति पूरी तरह पारदर्शी होगी, डिजिटल ट्रैकिंग और सख्त क्वालिटी चेक से नकली शराब पर लगाम लगेगी। साथ ही, रिहायशी इलाकों से दुकानें हटाने और ड्रिंकिंग एज को 25 से 21 करने पर भी बात चल रही है.

तो दिल्ली वालों, तैयार हो जाओ एक नए शराब शॉपिंग एक्सपीरियंस के लिए! ज्यादा चॉइस, सस्ते दाम, और लग्ज़री वाइब्स – ये है दिल्ली का नया शराब रिवॉल्यूशन! नीति का ड्राफ्ट जल्द आ रहा है।