कोलकाता में लॉ कॉलेज की घटना के बाद अब IIM कैंपस में छात्रा के साथ रेप का आरोप !

Authored By: News Corridors Desk | 12 Jul 2025, 02:07 PM
news-banner

दक्षिण कोलकाता के लॉ कॉलेज में 25 जून को एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है, इसी बीच ऐसी ही घटना की एक और खबर सामने आई है । यह सनसनीखेज मामला कोलकाता के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कैंपस का है । एक छात्रा ने यहां के एक बॉयज हॉस्टल में उसके साथ रेप का आरोप लगाया है ।

मामला सामने आते ही पुलिस आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया । कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी छात्र को 7 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है । पीड़ित छात्रा ने जो FIR दर्ज कराई है उसमें बताया है कि उसे काउंसलिंग सेशन अटेंड करने के लिए छात्रावास में बुलाया गया था । वहां उसने एक ड्रिंक पी, जिससे वह बेहोश हो गई । होश में आने पर पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता ने बताया है कि आरोपी ने उसे इस घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है । लेकिन इसके बावजूद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए FIR दर्ज कराया । 

पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और कैंपस के छात्रों से भी लगातार पूछताछ हो रही है। जांच के दौरान पता चला है कि लड़की से विजटिंग रजिस्टर पर कोई साइन नहीं करवाया गया था,जबकि हॉस्टल में आने वालों को सबसे पहले रजिस्टर में साइन करना जरूरी है । 

पिछले महीने दक्षिण कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुआ था छात्रा का गैंगरेप

कोलकाता में पिछले कुछ वक्त में शिक्षण संस्थानों में रेप की कई घटनाएं सामने आई हैं जिसकी वजह से काफी बावेला मचा है । लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं । पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामला सामने आया । 

पिछले महीने की 25 तारीख को दक्षिण कोलकाता के लॉ कॉलेज में वहीं की  एक छात्रा के साथ भी कॉलेज कैंपस में गैंग रेप का मामला सामने आया । पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की भी अभी पूरी भी नहीं हुई है । इस मामले के मुख्य आरोपी का सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस से संबंध होने की बात भी सामने आई है ।

अब आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में छात्रा के साथ रेप की घिनौनी वारदात सामने आई है । इन घटनाओं ने कोलकाता के शिक्षण संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं ।