बिहार में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं । इसी साल चुनाव होना है । इसे देखते हुए सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी रणनीति कैयार करने और उसे सफल बनाने में जुटे हैं । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पब्लिक को खुश करने के लिए एक से बढ़कर एक घोषणाएं कर रहे हैं ।
पहले बुजुर्गों और दिव्यांगों के मासिक पेंशन में बढ़ोतरी, शिक्षकों की बहाली में राज्य की महिलाओं को 35 प्रतिशत का रिजर्वेशन और चुनाव से पहले बिहार लोक सेवा आयोग को जल्द से जल्द शिक्षक नियुक्ति को लेकर TRE 4 (Teacher Recruitment Examination- 4) की परीक्षा लेने का आदेश ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा ?
राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा जल्द कराए जाएंगे , लोगों को इसकी जानकारी नीतीश कुमार ने खुद ही दी । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।”
बता दें कि साल के शुरुआत में ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि चौथे चरण में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति चुनाव से पहले कर ली जाएगी ।

महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण
बिहार में हाल के वर्षों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति हुई है । अब जो नियुक्ति होगी उसमें खास बात यह है कि राज्य की महिलाओं को 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा । जाहिर है इससे बड़ी संख्या में महिलाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी । माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को चुनाव में इसका सीधा फायदा मिलेगा ।
हालांकि विपक्ष इसे चुनावी घोषणा बता रहा है , परन्तु पहले से भी नीतीश कुमार सरकार का फोकस महिलाओं से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं पर रहा है । इसकी वजह से चुनाव में उन्हे महिलाओं का अच्छा समर्थन भी हासिल होता है ।
TRE-3 में खाली पदों को भी शामिल किया जाएगा
शिक्षक भर्ती परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जाती है । इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों की योग्यता के मुताबिक राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में नियुक्ति होती है । बताया जाता है कि टीआरई-3 में करीब 20 हजार से ज्यादा पद खाली रह गए थे । इन रिक्त पदों को भी टीआरई-4 में शामिल कर लिया जाएगा । टीआरआई-4 के लिए भी पिछली परीक्षाओं वाले योग्यता मापदंड ही होंगे ।