हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में बड़ा हादसा ! भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत, 28 घायल

Authored By: News Corridors Desk | 27 Jul 2025, 01:35 PM
news-banner

सावन का महीना और रविवार का दिन होने की वजह से हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी । इसी दौरान भगदड़ मच गई    जिसमें 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई, वहीं 28 लोग घायल हुए हैं । घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है । इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है । 

हादसा उस जगह पर हुआ जहां से मनसा देवी मंदिर के लिए चढ़ाई शुरू होती है । बता दें कि सावन के महीने में हरिद्वार में हर दिन हजारों श्रद्धु पहुंच रहे हैं । गंगास्नान के बाद इनमें से ज्यादातर लोग मनसा देवी मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं । रविवार को भी अत्यधिक भीड़ उमड़ी थी । 

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक हो गई थी। इसी बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई और मंदिर की सीढ़ियों पर भगदड़ की स्थिति बन गई । अधिकारियों के मुताबिक भीड़ के बीच एक जगह पर धक्का-मुक्की शुरू हुई, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। हादसे की असली वजह क्या थी, इसकी जांच की जा रही है।

उधर कई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सीढ़ियों के पास भीड़ में कुछ लोगों को करंट लगने की अफवाह फैली जिसके बाद भगदड़ मची । हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ। जैसे ही सूचना मिली, मौके पर पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत पहुंच गईं और एक्शन में आ गई ।

सभी घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया । राहत कार्यों में स्थानीय पुलिस, SDRF और मेडिकल टीम लगातार लगे हुए हैं। अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टर और नर्सों को तैनात किया गया है ताकि घायलों को समय पर इलाज मिल सके।

हादसे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में हुई जनहानि से अत्यंत दुखी हूं । अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा,“हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ का अत्यंत दुखद समाचार मिला है। UKSDRF, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं और हालात पर नजर बनाए हुए हूं। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर


भगदड़ में घायल हुए लोगों या उनके परिजनों की मदद के लिए हरिद्वार पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं । इन नंबरों पर फोन करके हादसे से संबंधित जानकारी और मदद ली जा सकती है।
📞 कंट्रोल रूम हरिद्वार : +91 9411112973, +91 9520625934