राधिका की सहेली का बड़ा खुलासा, 3 दिनों से रची जा रही थी मारने की साजिश !

Authored By: News Corridors Desk | 13 Jul 2025, 02:44 PM
news-banner

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में जांच जारी है । पुलिस अब भी हत्या के पीछे की असली वजह को तलाशने में जुटी है । इसी बीच राधिका की दोस्त हिमांशिका ने एक बड़ा खुलासा किया है । हिमांशिका का कहना है कि राधिका की हत्या के बाद जब वो उसके घरवालों से मिली तो पता चला कि तीन दिनों से राधिका को मारने का प्लान बन रहा था । 

हिमांशिका ने कहा कि 10 जुलाई को जब वह वर्कआउट कर रही थी, उसी दौरान एक दोस्त का मैसेज आया जिसमें लिखा था कि,राधिका की हत्या उसके पिता ने ही कर दी है। हिंमांशिका के मुताबिक तब उसे ऐसा नहीं लगा कि ये उसकी फ्रेंड राधिका होगी । लेकिन मैसेज पढ़ने के बाद जब उसने राधिका को फोन लगाया तो उसका फोन नहीं उठा । उसके बाद जब राधिका की बहन को फोन किया तो उसे घटना की जानकारी मिली । 

तीन दिन पहले शुरू हुई थी प्लानिंग-हिमांशिका

राधिका की दोस्त हिमांशिका ने कहा ,'जब मैं राधिका के अंतिम संस्कार में शामिल होने गई तो मुझे पता चला कि उसके पिता बीते तीन दिनों से उसकी हत्या का प्लान बना रहे थे।' उसके मुताबिक राधिका के पिता दीपक यादव ने एक पिस्तौल मंगवाई थी और हत्या से पहले घर के सभी सदस्यों को किसी न किसी बहाने से वहां से अलग कर दिया था । उन्होेने राधिका को गोली मारने से पहले उसकी मां यानि अपनी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया था और भाई को जानबूझकर किसी काम से घर से बाहर भेज दिया था । यहां तक कि पालतू कुत्ते को भी घर से बाहर रखा गया, ताकि वह शोर न मचाए । 

'छोटे कपड़ों और मेकअप को लेकर दिए जाते थे ताने'

राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका ने इस बात की आशंका जताई है राधिका के पिता ने अपने दोस्तों की वजह से ही उसकी हत्या की । उसके मुताबिक ये दोस्त राधिका के मेकअप और उसके कपड़ों को लेकर कमेंट किया करते थे जिससे राधिका के पिता काफी परेशान रहने लगे थे ।

हिमांशिका के मुताबिक राधिका घर में घुटन महसूस करती थी । वीडियो शूट और फोटो क्लिक करवाने का शौक था लेकिन पिता को यह पसंद नहीं था । इतना ही नहीं उसे अपने पहनावे, दोस्तों से बातचीत और बाहर जाने के समय तक पर पाबंदियों का सामना करना पड़ता था।