बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया । दिनभर की झुलसाती गर्मी के बाद शाम करीब 8 बजे आई आंधी और बारिश ने ठंढ़क तो पहुंचाई परन्तु दिल्ली -एनसीआर के कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया ।
आंधी इतनी तेज थी कि धूल के गुबार से विजिबिलिटी कम हो गई और हाइवे पर चल रही गाड़ियों को कुछ देर तक साइड में रोकना पड़ा । आंधी में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली खंभे गिर गए । इससे कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई । आंधी के बाद बारिश शुरू हुई और कई इलाकों में ओले भी पड़े ।
बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भी जमा हो गया । खराब मौसम के कारण उड़ानों पर भी असर पड़ा है । दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
हवा की सबसे तेज रफ्तार दिल्ली के सफदरजंग इलाके में दर्ज की गई । यहां 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली । वहीं पालम इलाके में हवा की गति 74 किलोमीटर प्रति घंटे और प्रगति मैदान इलाके में 78 किलोमीटर प्रति घंटे रही ।