विमान दुर्घटना के बाद गम में डूबा था देश और ऑफिस में चल रही थी पार्टी ! चार वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त

Authored By: News Corridors Desk | 28 Jun 2025, 03:40 PM
news-banner

12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में जब एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 क्रैश हुई, तो देश में हाहाकार मच गया । पल भर में 270 लोग काल के मुंह में समा गए । इसके साथ ही खत्म हो गए सैकड़ों परिवारों के सुनहरे सपने । जिन लोगों ने अपनों को खोया उनके हिस्से आई अंतहीन वेदना जिससे शायद वो जीवन भर उबर नहीं सकेंगे । दुख की उस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा दिख रहा था ।

उस सदमें से अब भी लोग बाहर नहीं निकल पाए हैं । लेकिन इतनी बड़ी त्रासदी के कुछ ही दिन बाद एक ऑफिस में कुछ लोग जश्न में डूबे नजर आए । यह ऑफिस था एयरपोर्ट सर्विस मैनेजमेंट फर्म एअर इंडिया सैट्स सर्विसेज (AISATS) का जो एअर इंडिया और सिंगापुर की SATS लिमिटेड की ग्राउंड हैंडलिंग जॉइंट वेंचर कंपनी है । 

वीडियो के सामने आने के बाद चार वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के कुछ ही दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AISATS के कर्मचारी ऑफिस में नाचते-गाते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं । वीडियो के सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया। अब इस मामले में कंपनी ने कड़ा कदम उठाते हुए चार वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है और घटना पर खेद व्यक्त किया है।

AISATS (एअर इंडिया सैट्स सर्विसेज) ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "हम AI 171 हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हाल ही में जो आंतरिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उस पर हमें खेद है। यह आचरण हमारे नैतिक मूल्यों और पेशेवर मानकों के विपरीत है।"

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में AISATS के कुछ कर्मचारी अपने ऑफिस में संगीत के साथ जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं । बताया जा रहा है कि यह वीडियो विमान हादसे के कुछ ही दिन बाद रिकॉर्ड किया गया। हालांकि कंपनी इसकी सही तारीख नहीं बताई है ।

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश दिखने लगा । ज्यादातर  यूजर्स ने इसे असंवेदनशील, शर्मनाक और अमानवीय करार दिया ।  इसके बाद लोगों की भावनाओं को देखते हुए कंपनी को न सिर्फ सफाई देनी पड़ी बल्कि कड़ी कार्रवाई भी करनी पड़ी।

AISATS ने जब जांच शुरू की तो पाया कि उस पार्टी के आयोजन में चार वरिष्ठ अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे । इसके बाद इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

कंपनी की ओर से जो बयान जारी हुआ उसमें कहा गया- "हम जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई कर चुके हैं। हम अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और आम जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।"

AISATS, एअर इंडिया और सिंगापुर की SATS लिमिटेड के बीच ग्राउंड हैंडलिंग के लिए गठित एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है, जो भारत के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर विमान सेवाओं का संचालन करती है।

गौरतलब है कि 12 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई थी । लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 270 लोगों की जान चली गई। इनमें 241 यात्री विमान में सवार थे, जबकि बाकी लोग जमीन पर दुर्घटना की चपेट में आ गए ।