टूटे अंगूठे के साथ बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत तो मैदान में दर्शकों ने तालियां बजा कर दी हिम्मत की दाद

Authored By: News Corridors Desk | 24 Jul 2025, 06:28 PM
news-banner

इंग्लैंड के साथ मैनचेस्टर (ओल्ड ट्रैफर्ड ) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन  भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वो हिम्मत दिखाई जिसकी क्रिकेट प्रेमियों को चाहत तो थी परन्तु उम्मीद नहीं थी । पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद पंत टीम की जरूरत को देखते हुए बल्ला लेकर मैदान में उतर गए ।

उन्होंने मैदान को चूमा और बैटिंग क्रीज की ओर बढ़ चले । पंत के मैदान पर कदम रखते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनके साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को सराहा और हौसला बढ़ाया । 

पैंर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद खेलने पर था असमंजस

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ को पैर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हे मैदान से वापस लौटना पड़ा था । पहले ऐसा लगा कि उन्हे सिर्फ चोट लगी है , लेकिन जांच के बाद पता चला कि पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है और डॉक्टर ने उन्हे 6 सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है । इसे देखते हुए ऐसी खबर आई थी कि वह अब सीरीज का कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे ।

 हालांकि बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने जो अपडेट दिया था उसमें कहा गया कि, 'मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं. चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम से जुड़ गए हैं और टीम की जरूरतों के मुताबिक बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे ।'

बता दें कि, चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ को पैर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हे मैदान से वापस लौटना पड़ा था । तब पंत 37 रन पर बैटिंग कर रहे थे । उन्होंने तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद पूरी तरह से बल्ले पर आई नहीं । बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल सीधे पैर के अंगूठे में जा लगी । चोट इतनी गंभीर थी कि पंत को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा ।