राहुल ने की जेल जाने की भविष्यवाणी तो हिमंता बोले-जो खुद बेल पर है उसके लिए क्यों बर्बाद करूं समय

Authored By: News Corridors Desk | 16 Jul 2025, 08:25 PM
news-banner

असम दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने जब एक कार्यक्रम में जब वहां के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला बोला तो किसी को हैरानी नहीं हुई । ठीक इसी तरह हिमंता ने जिस तरीके से राहुल पर पलटवार किया उसका अंदाजा भी लोगों को पहले से था । हिमंत सिर्फ अपनी राजनीति और कूटनीति के लिए ही नहीं बल्कि अपने अक्रामक कार्यशैली के लिए भी जाने जाते हैं । खासकर जब कांग्रेस पार्टी औऱ राहुल गांधी की बात आती है तो वह स्कोर सेटल करने में जरा भी देर नहीं लगाते हैं । इस बार भी ऐसा ही हुआ । 

राहुल बोले, न मोदी बचा पाएंगे, न शाह

राहुल गांधी असम के चायगांव में एक बैठक के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा पर न सिर्फ बेहद गंभीर आरोप लगाए बल्कि उनके जेल जाने की भविष्यवाणी भी कर डाली । राहुल ने कहा कि, 'मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखाएंगे और उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे । ये काम कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी. ये काम असम के युवा, किसान, मजदूर और हर वर्ग के लोग करके दिखाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट है। '

राहुल गांधी ने आगे कहा कहा कि,आपके मुख्यमंत्री में भय व्याप्त है, वह जानते हैं कि निडर कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें जेल में डाल देंगे । उन्होने कहा कि यह व्यक्ति कहीं सोलर पार्क के नाम पर, कहीं रिसॉर्ट के बहाने असम की जमीन हड़पने पर लगा हुआ है ।  ये बात असम का बच्चा-बच्चा जानता है । आज जो असम में हो रहा है, वही पूरे देश में हो रहा है। यहां के मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं। '

हिमंत का पलटवार- जो खुद बेल पर है...मैं क्यों समय बर्बाद करूं?

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेता यह भूल गए कि वह स्वयं देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं । असम के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा,  ‘‘लिख कर ले लीजिए, हिमंत विस्वा सरमा को जेल जरूर भेजेगा' - यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद कमरे में हुई बैठक में कही । ''

mbR9x8UCK7P6Oiz.jpeg

शर्मा ने कहा, ‘‘वह सिर्फ यही कहने के लिए असम आए हैं। लेकिन हमारे नेताजी यह भूल गए कि वे स्वयं देश भर में दर्ज कऊ ापराधिक मामलों में जमानत पर हैं । ' आगे उन्होंने लिखा , ‘‘राहुल जी, आपको मेरी शुभकामनाएं । दिन में बाकी समय असम के आतिथ्य का आनंद लीजिए ।'' हेमंत विस्वा सरमा ने एक अन्य बयान में यह भी कहा कि, राहुल चुनाव भी हार चुके हैं, मेरी नज़र में अब उनकी कोई अहमियत नहीं है। मैं क्यों समय बर्बाद करूं?"

राहुल ने वोटरलिस्ट को लेकर भी उठाए सवाल 

राहुल गांधी ने अपने भाषण में देश में एक बार फिर से BJP वोटर लिस्ट को लेकर सवाल उठाए । बीजेपी और चुनाव आयोग पर मिलकर काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह से चुनाव "चोरी" किए गए, अब वैसा ही हथकंडा बिहार में भी अपनाया जा रहा है और असम में भी ऐसा ही किया जाएगा । राहुल ने कहा कि बिहार की वोटर लिस्ट में संशोधन कर लाखों गरीबों, किसानों और मज़दूरों  को हटाया जा रहा है।