भारत के ऑपरेशन सिंदूर से लहुलूहान पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ती ही जा रही है । बलूचिस्तान में खुली बगावत के बाद सिंध प्रांत में तबाही मची हुई है । आलम यह है कि लोगों की गुस्साई भीड़ ने सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर को भी जला डाला ।
मंत्री के निवास पर हमले के दौरान जमकर तोड़फोड़, आगजनी और फायरिंग हुई । सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में लोग सड़कों पर खुलेआम हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं ।
सिंध में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। चोलिस्तान नहर परियोजना को लेकर शुरू हुआ असंतोष अब पूरी तरह से हिंसक आंदोलन में बदल चुका है । केंद्र सरकार और सिंध की प्रांतीय सरकार के बीच चल रही खींचतान से परेशान लोग सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं ।
क्यों गुस्से में हैं सिंध के लोग ?
घटना की शुरुआत नौशेहरो फिरोज जिले से हुई, जहां मंगलवार को पुलिस और एक राष्ट्रवादी संगठन के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हो गई । स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस झड़प में दो लोगों की जान चली गई जबकि छह पुलिसकर्मी और छह प्रदर्शनकारी घायल हुए । इसके बाद से विरोध प्रदर्शन और उग्र होता चला गया ।
सड़कों पर गाड़ियों-दुकानों में लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी के बीच गृहमंत्री के घर को भी लोगों ने जला डाला । यह भी बताया जा रहा है कि गृहमंत्री के घर में भी आगजनी से पहले लूटपाट की गई ।
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय लोगों के हवाले से कहा गया है कि जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोका जिसके बाद तनाव बढ़ गया । प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार उनकी ज़मीन और जल संसाधनों पर जबरन कब्जा कर रही है।
चोलिस्तान कैनल सिस्टम को लेकर मचा है बवाल
सिंध में भड़की हिंसा की जड़ में चोलिस्तान कैनल सिस्टम नाम की परियोजना है । करीब 211.4 अरब रुपये की लगात वाली इस योजना के तहत सरकार चोलिस्तान के रेगिस्तानी इलाके को खेती लायक बनाने के लिए सिंधु नदी से नहरें निकालना चाहती है । मगर सिंध के लोग और राजनीतिक दल इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं । उनका कहना है कि उनके संसाधनों पर कब्जे की साजिश रची जा रही है ।
बता दें कि सिंध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की सरकार है और इस परियोजना को लेकर राज्य और केंद्र में मतभेद बढ़ते जा रहे हैं ।
इस बीच पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने गृह मंत्री पर हुए हमले को एक आतंकी कृत्य करार दिया है।