आज कारगिल विजय दिवस है । इस मौके पर पूरा देश कारगिल युद्ध के वीरों को नमन कर रहा है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की । बता दें कि हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है । आज ही के दिन कारगिल की पहाड़ियों पर भारतीय सेना के वीर जवानों ने पाकिस्तानियों को खदेड़ कर भारत का झंडा फहराया था।
अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा
कारगिल विजय दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की । सीएम योगी ने कहा कि अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा । उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के तहत देश की रक्षा में योगदान दे रहे जवान जब अपनी सेवा समाप्त कर लौटेंगे, तो उन्हें यूपी पुलिस में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी । योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सरकार का यह फैसला न सिर्फ युवाओं को सेना में सेवा के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि उनके भविष्य को भी सुरक्षित बनाएगा ।
'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र कर भारतीय सेना के पराक्रम का बखान
कारगिल विजय दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का भी जम कर बखान किया । उन्होंने कहा कि "आपने 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से भारत की वीरता भी देखी होगी...भारत के वीर जवानों और भारतीय सेना को पाकिस्तान को सबक सिखाने और पाकिस्तान के सभी आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में 22 मिनट भी नहीं लगे।"
सीएम योगी ने आगे कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत कई देशों से मुकाबला कर रहा था । पाकिस्तान को तुर्की, चीन और दुनिया के अन्य देशों से मदद मिल रही थी । परन्तु इन सबके बावजूद पाकिस्तान को भारत की बहादुर सेना के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा ।
सेना के परिजनों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कई सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया । इनमें कैप्टन मनोज पांडेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, रायफल मैन सुनील जंग और मेजर रितेश शर्मा के परिजन शामिल हैं । मुख्यमंत्री बताया कि अगर कोई जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होता है, तो सरकार उनके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही वीरगाथा को संजोने के लिए उनके गांव या नगर में स्मारक बनाती है या फिर संस्थान या मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया जाता है ।
नाम लिए बिना विपक्ष पर हमला
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने लोगों से देशविरोधी तत्वों से सावधान रहने की अपील की । उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को धर्म, जाति, भाषा क्षेत्र के नाम पर बांट कर अपनी सियासत को चमकाना चाहते हैं । इन लोगों को घुसपैठियों से सहानुभूति है लेकिन भारत के गरीब की चिंता नहीं है । उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक को मताधिकार प्राप्त हो, ये उनकी चिंता नहीं है, लेकिन एक घुसपैठिये को यह अधिकार मिले इसकी चिंता है । सीएम योगी ने कहा कि,भारत इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि उस समय कुछ ऐसी ताकतें थीं जो आपसे में बांट रही थी, जैसे आज कुछ राजनीतिक दल बांटने का काम कर रहे हैं ।