कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी, जिन्हें टीवी इंडस्ट्री का सबसे प्यारा और चर्चित कपल माना जाता था, अब अपने रास्ते अलग कर चुके हैं। 15 जून 2025 को ब्रेकअप की खबर ने फैन्स को हैरान कर दिया। दोनों ने अपने रिश्ते को कभी खुलकर नहीं स्वीकारा, लेकिन उनकी नजदीकियां और सोशल मीडिया पर साथ की मौजूदगी किसी से छिपी नहीं थी।
इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट से बढ़ी चर्चाएं
ब्रेकअप के बाद कुशाल टंडन ने एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था: "नकली होना इतना नॉर्मल हो गया है कि लोग ईमानदारी से नाराज़ होते हैं।"
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। हालांकि कुछ ही समय बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स ले लिए थे और चर्चाएं शुरू हो चुकी थीं कि यह पोस्ट शिवांगी को लेकर है।
शिवांगी जोशी ने भी दी इमोशनल प्रतिक्रिया
इससे पहले शिवांगी जोशी ने भी एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था:
“बेबीगर्ल, अभी खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करो। तुम बहुत कुछ संभाल रही हो, ऐसी चीज़ों को जिन्हें कोई देख नहीं सकता। तुम अपना बेस्ट दे रही हो।”
इस पोस्ट को भी फैंस ने उनके ब्रेकअप से जोड़ा और इसे एक इमोशनल जवाब माना।
'बरसातें' के सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी
कुशाल और शिवांगी की प्रेम कहानी की शुरुआत सोनी टीवी के शो 'बरसातें – मौसम प्यार का' से हुई थी, जिसका प्रसारण 10 जुलाई 2023 को हुआ था। शो में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया। शो के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगीं।
15 जून 2025 को कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए लिखा कि दोनों अब अलग हो चुके हैं। हालांकि, उन्होंने ब्रेकअप का कारण नहीं बताया। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर चुके हैं और एक-दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी गई हैं।
वर्कफ्रंट: कहां हैं अब दोनों सितारे?
कुशाल टंडन: ‘बरसातें’ के बाद फिलहाल किसी नए शो या प्रोजेक्ट से जुड़े नहीं हैं।
शिवांगी जोशी: इन दिनों सोनी टीवी के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ में ‘भाग्यश्री’ के किरदार में नजर आ रही हैं। दर्शक उनके इस रोल से काफी प्रभावित हैं।