धर्मांतरण कर देश का स्वरूप बदलने की हो रही कोशिश...विदेशों से आ रहे पैसे...छांगुर मामले पर बोले योगी

Authored By: News Corridors Desk | 12 Jul 2025, 03:11 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा है कि, हमें आपस में बांट कर देश का स्वरुप बदलने की कोशिश की जा रही है । भय और लालच के जरिए अनुसूचित जाति के लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है और इसके लिए विदेशों से पैसा आ रहा है । 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, छांगुर बाबा के चालीस खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक लेन-देन होने का पता चला है । उन्होंने कहा कि, 'अभी बलरामपुर में हम लोगों ने बड़ी कार्रवाई को आगे बढ़ाया...उसने धर्मांतरण के कार्यक्रम को कैसे आगे बढ़ाना है, इसकी पूरी योजना बना रखी थी... हिंदुओं में, ब्राह्मणों में, क्षत्रियों में, सिखों में, ओबीसी जातियों में, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों का कैसे धर्मांतरण करना है, सबके रेट उसने तय किए हुए थे। विदेशों से धनराशि आ रही थीं।'

350वें शहीदी वर्ष के मौके पर गुरु तेग बहादुर को किया याद

 योगी आदित्यनाथ साहिब श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी वर्ष के मौके पर आयोजित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा में शामिल हुए ।  इस दौरान लोगों संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही । 

गुरू तेग बहादुर महाराज को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि,उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए ने शहादत दी थी । मुख्यमंत्री ने गुरू तेग बहादुर के बलिदान और उनकी महान विरासत का जिक्र करते हुए कहा-वह कैसा कालखंड रहा होगा जब औरंगजेब जैसा क्रूर और बर्बर शासक रहा हो...औरंगजेब का उद्देश्य था कि सनातन धर्म को समाप्त किया जाए...वह इस्लामीकरण के जिस बड़े अभियान को लेकर आगे बढ़ा था, उसमें उसे सबसे पहले चुनौती गुरू तेग बहादुर महाराज ने दी थी । 

छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद हो रहे नए खुलासे

धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा और उसके एक सहयोगी को यूपी एटीएस की टीम ने पिछले सप्ताह लखनऊ से गिरफ्तार किया था । पुलिस ने छांगुर बाबा पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। गिरफ्तारी के बाद छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन फिलहाल एटीएस की गिरफ्त में हैं ।

बुधवार को अदालत ने उसे एक सप्ताह के लिए एटीएस की रिमांड में भेज दिया । अबतक की जांच में छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों पर 100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिग की बात सामने आई है जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है । पुलिस की जांच में देश से लेकर विदेशों तक उसका नेटवर्क फैले होने की बात भी सामने आई है । माना जा रहा है कि कई बड़े और प्रभावशाली चेहरे भी इस जांच के दायरे ेमं आ सकते हैं ।