'बालिका वधु' की 'आनंदी' ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की सगाई, जानें कौन हैं मिलिंद चंदवानी

Authored By: News Corridors Desk | 11 Jun 2025, 06:44 PM
news-banner

'बालिका वधु' में 'छोटी आनंदी' का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री अविका गौर ने अपनी निजी जिंदगी की एक बड़ी खबर फैंस के साथ साझा की है। अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने अपने दिल की बातें भी लिखीं।

इंगेजमेंट सेरेमनी में दिखीं बेहद खूबसूरत

अविका गौर अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी में गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज, पिंक नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स पहनकर अपना लुक पूरा किया। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में वह बेहद खुश नजर आ रही हैं—एक तस्वीर में मिलिंद उन्हें अंगूठी पहनाते दिखे, तो दूसरी में अविका अपने मंगेतर को गाल पर किस करती नजर आईं।


सगाई की तस्वीरों के साथ अविका ने एक फिल्मी और दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा: “उसने पूछा, मैं हंसी और फिर रोने लगी और अपनी जिंदगी का सबसे आसान 'हां' कहा। मैं पूरी फिल्मी हूं—बैकग्राउंड स्कोर, स्लो मोशन सपने और आंखों से मस्कारा बह रहा था... ये हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकता, लेकिन ये जादूई था।” इस कैप्शन से साफ झलकता है कि अविका इस रिश्ते को लेकर कितनी भावुक और खुश हैं।

हैदराबाद से शुरू हुई थी लव स्टोरी

अविका और मिलिंद की मुलाकात हैदराबाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने, फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। 2020 से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। करीब पांच साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद अब दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया है।

कौन हैं मिलिंद चंदवानी?

मिलिंद चंदवानी एक सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह ‘कैंप डायरीज’ नामक एक एनजीओ के संस्थापक हैं, जो वंचित बच्चों के लिए कार्य करता है। उन्होंने बेंगलुरु के डीएससीई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद लखनऊ आईआईएम से एमबीए किया। मिलिंद को 2019 में ‘एमटीवी रोडीज रियल हीरोज’ में देखा गया था, जहां उन्होंने अपनी सोच और व्यक्तित्व से दर्शकों और जजेस को प्रभावित किया।

सगाई की खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस और टीवी इंडस्ट्री के साथियों की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई है। सभी ने इस नए सफर के लिए अविका और मिलिंद को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।