उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के अवसर पर सभी जिलों में 24 घंटे का श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 05 अप्रैल दोपहर से शुरू अखण्ड मानस पाठ की समाप्ति 06 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए सभी जनपदों में मंदिरों और देवालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए खास इंतजाम
रामनवमी के मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मशीनों के साथ-साथ श्रमिकों की टीम सफाई कार्य में जुटी है। वहां पर अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा मेला क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए प्रवर्तन दल सक्रिय रहेगा। इन सभी तैयारियों की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। इसके साथ ही पिछले दिनों में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया था कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए है कि चैत्र नवरात्र के दिनों में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। इसके साथ ही कहा कि मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, साथ ही यह भी सुनिश्चित कराएं कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न हों।
भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पुलिस को निर्देश
रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके इसके लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नगरों और गांवों के मंदिरों और देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
प्रकाश व्यवस्था और भव्य सजावट का ट्रायल
राम जन्मभूमि परिसर में भव्य सजावट की जा रही है। शुक्रवार रात को राम मंदिर में विशेष प्रकाश व्यवस्था का ट्रायल किया गया, जिसमें मंदिर के अलग-अलग हिस्सों को रंगीन रोशनी से सजाया गया। यह ट्रायल करीब एक घंटे तक चला और इससे मंदिर की भव्यता में चार चांद लग गए। रामनवमी तक हर दिन शाम 7 से रात 10 बजे तक यह विशेष प्रकाश व्यवस्था जारी रहेगी।