Chaitra Ram Navami : चैत्र रामनवमी के अवसर पर श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से गुंजायमान होगा पूरा प्रदेश

Authored By: News Corridors Desk | 29 Mar 2025, 07:53 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के अवसर पर सभी जिलों में 24 घंटे का श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 05 अप्रैल दोपहर से शुरू अखण्ड मानस पाठ की समाप्ति 06 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए सभी जनपदों में मंदिरों और देवालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं। 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए खास इंतजाम

WALDeEG.png

रामनवमी के मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मशीनों के साथ-साथ श्रमिकों की टीम सफाई कार्य में जुटी है। वहां पर अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा मेला क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए प्रवर्तन दल सक्रिय रहेगा। इन सभी तैयारियों की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। इसके साथ ही पिछले दिनों में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया था कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश

WAUxrqj.png

मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए है कि चैत्र नवरात्र के दिनों में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। इसके साथ ही कहा कि मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, साथ ही यह भी सुनिश्चित कराएं कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न हों। 

भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पुलिस को निर्देश

wW0rICD.png

रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके इसके लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नगरों और गांवों के मंदिरों और देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

प्रकाश व्यवस्था और भव्य सजावट का ट्रायल

yi7tsCK.png

राम जन्मभूमि परिसर में भव्य सजावट की जा रही है। शुक्रवार रात को राम मंदिर में विशेष प्रकाश व्यवस्था का ट्रायल किया गया, जिसमें मंदिर के अलग-अलग हिस्सों को रंगीन रोशनी से सजाया गया। यह ट्रायल करीब एक घंटे तक चला और इससे मंदिर की भव्यता में चार चांद लग गए। रामनवमी तक हर दिन शाम 7 से रात 10 बजे तक यह विशेष प्रकाश व्यवस्था जारी रहेगी।