सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को सुबह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मिलने पटना स्थित उनके आवास पर पहुंचे। खबर के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई। ऐसे अचानक से नीतीश कुमार का ललन सिंह के घर जाना अब सियासी मुद्दा बन चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका ललन सिंह के यहां जाना तब हुआ जब इस सप्ताह पीएम मोदी का बिहार दौरा होने वाला है। यही कारण है कि सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें की 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी आगमन पंचायती राज दिवस समारोह में होने वाला है। मोदी कैबिनेट में ललन सिंह पंचायती राज मंत्री हैं, ऐसे में पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी का बिहार दौरा पूरी तरह सफल हो इसकी बड़ी जिम्मेदारी ललन सिंह के ऊपर ही है। ललन सिंह इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह मधुबनी के साथ-साथ आसपास के करीब 10 जिलों में लगातार सक्रिय है जिससे रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटे।
पीएम मोदी की मधुबनी यात्रा
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी के इस दौरे को चुनावी शंखनाद के रूप में भी देखा जा रहा है। मधुबनी की सभा से बिहार एनडीए की एकजुट दिखाने के लिए मंच पर सभी दलों के शीर्ष नेताओं के मौजूदगी के साथ-साथ रैली में भारी भीड़ को जताकर ताकत का एहसास करना भी जरूरी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच भी इन्हीं मुद्दों को लेकर चर्चा हुई होगी।
बिहार के लिए क्या होगी खास 'सौगात'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी दौर में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इसके साथ ही रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत भी हो सकती है जिसमें नई ट्रेनों के परिचालन भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी के ऐलान के बाद सहरसा से सुपौल पिपरा होते हुए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी। इसके अलावा वह सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल चलेगी जिस पीएम मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।