मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। 22 जून को दिलजीत ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी नजर आईं। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े संगठनों ने दिलजीत पर बैन की मांग शुरू कर दी है।
FWICE और AICWA ने जताई नाराजगी
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने दिलजीत दोसांझ पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि:
"अगर ये फिल्म कहीं भी रिलीज होती है, तो हम कम्प्लीट असहयोग का निर्देश जारी करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिलजीत दोसांझ को भारत में कोई काम न मिले – न फिल्म, न कॉन्सर्ट।"
AICWA ने भी X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे दिलजीत दोसांझ का पूर्ण बहिष्कार करते हैं और भारतीय निर्माताओं, म्यूजिक कंपनियों व कार्यक्रम आयोजकों से आग्रह करते हैं कि वे दिलजीत के साथ किसी भी तरह का पेशेवर जुड़ाव न रखें।
CBFC को भेजी गई शिकायत
FWICE ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को पत्र लिखकर फिल्म 'सरदार जी 3' को सेंसर सर्टिफिकेट न देने की मांग की है। उनका कहना है कि एक पाकिस्तानी कलाकार को फिल्म में शामिल करना भारतीय भावनाओं के खिलाफ है, खासकर जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कई जवान शहीद हुए।
22 जून को दिलजीत दोसांझ ने अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी किया, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को भी दिखाया गया। हानिया आमिर की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू कर दीं, क्योंकि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर अनौपचारिक प्रतिबंध लागू है, खासकर आतंकी घटनाओं के बाद।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाल ही में एक और फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज रोक दी गई थी, जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर लीड रोल में थे। उसी संदर्भ में अब ‘सरदार जी 3’ को लेकर भी बवाल खड़ा हो गया है।
'सरदार जी 3' की रिलीज डेट और कास्टिंग
‘सरदार जी 3’ को अमर हुंदल ने निर्देशित किया है और यह फिल्म 27 जून, 2025 को विदेशों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा और हानिया आमिर मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि भारत में इसकी रिलीज को लेकर अब गहरा संदेह बना हुआ है।