लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच तीखा बहस

Authored By: News Corridors Desk | 29 Jul 2025, 02:21 PM
news-banner

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं।इस दौरान उन्होंने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए तीन आतंकवादियों का जिक्र किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादियों को भेजने वाले आकाओं को भी नेस्तनाबूंद कर दिया | शाह की इस टिप्पणी पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि आंतकवादियों का आका पाकिस्तान है | उनके यह कहते ही अमित शाह ने कहा कि क्या आपकी बात पाकिस्तान से बात हुई है क्या? इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अखिलेश यादव को बैठ जाने का इशारा किया | 

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा कि ये कल 'ऑपेरशन महादेव' में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए |सुलेमान, लश्कर ए तैयबा का A श्रेणी का कमांडर था।अखिलेश यादव की टिप्पणी पर अमित शाह ने उनसे कहा,''आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत हों|'' अमित शाह ने कहा,''मैं अपेक्षा करता था कि जब विपक्ष आतंकियों के मारे जाने की सूचना सुनेगा तो विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, लेकिन इनके चेहरे पर स्याही फैल गई| आतंकी मारे गए, इसकी भी खुशी नहीं हो रही|  इतना कहने के बाद अमित शाह ने सपा सांसद अखिलेश यादव से कहा- अखिलेश जी जी बैठिए, मेरी बात सुनिए, आपकी सारी बातें आ जाएंगी| आतंकियों को धर्म देखकर दुखी मत होइए |