हमारी संस्कृति हजारों वर्षों से आस्था, तीर्थ और परंपराओं के सूत्र में बंधी हुई है । हम जहां रहते हैं वहां हर नदी मां कहलाती है, हर पर्वत देवता और हर नगर कोई न कोई अध्यात्मिक कथा सुनाता है । यहां अयोध्या में राम हैं, काशी में महादेव, पुरी में जगन्नाथ जी, और गंगासागर में है मोक्ष की प्रतीक्षा ।
हर भारतीय के दिल में कहीं न कहीं यह इच्छा जरूर होती है कि अपने जीवन में वह एक बार प्रमुख तीर्थस्थलों का दर्शन करे । हाालंकि यह सबके लिए संभव नहीं हो पाता है । आम लोगों के लिए पैसे का इंतजाम इसमें सबसे बडी़ बाधा होती है ।
इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे काफी आकर्षक और सहुलियत भरा टूर पैकेज लेकर आया है । रेलवे आपको एक ऐसी यात्रा पर ले जाएगा जो न केवल आपके दिल को छूएगी, बल्कि आपकी आत्मा को भी सुकून देगी । खास बात यह है कि यदि आपके पास यात्रा खर्च के लिए एकमुश्त पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा है, तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है । इसे आप आसान मासिक किश्तों में भी चुका सकते हैं ।
काशी से गंगासागर तक : यात्रा एक,दर्शन अनेक
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से देश के पवित्र तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए एक विशेष टूर पैकेज की घोषणा की है । इस पैकेज के तहत आप काशी विश्वनाथ, अयोध्या, जगन्नाथ पुरी, गंगासागर और गयाजी जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकते हैं ।
9 रात और 10 दिन का विशेष टूर पैकेज 13 सितंबर 2025 से शुरू होकर 22 सितंबर 2025 तक चलेगा। यात्रा का प्रारंभ आगरा से होगा । यात्री आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झाँसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस रेलवे स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ और उतर सकते हैं ।
भारत गौरव ट्रेन में कुल 767 बर्थ उपलब्ध हैं, जिनमें सेकंड एसी कोच में 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर क्लास में 648 सीटें हैं । यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने-पीने और ठहरने की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है । शुद्ध शाकाहारी भोजन, यात्रियों के आरक्षण श्रेणी के मुताबिक AC/Non-AC बसों से भ्रमण और होटल में ठहरने की व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी ।
यात्री EMI में भी कर सकते हैं पेमेंट
रेलवे की यह पहल धार्मिक यात्रा को सिर्फ सुगम और आरामदायक ही नहीं बल्कि किफायती भी बनाएगी । आस्था की राह में में कोई आर्थिक रुकावट न आए इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। चाहे आप सरकारी कर्मचारी हों या प्राइवेट सेक्टर में काम करते हों, इस यात्रा का खर्च आप आसान मासिक किश्तों में भी चुका सकते हैं । IRCTC ने यात्रियों को भुगतान के लिए EMI का भी विकल्प दिया है ।
इस पैकेज के तहत आप कहां-कहां कर सकेंगे दर्शन

आगरा से यात्रा का शुभारंभ होगा । दस दिनों की यात्रा के दौरान यात्री बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर में दर्शन और पितृ तर्पण का पुण्य अवसर प्राप्त कर सकेंगे । पुरी में भगवान जगन्नाथ का दर्शन और साथ में कोणार्क के सूर्य मंदिर का दर्शन होगा । कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर में पहुंच कर माँ काली का आशीर्वाद भी पा सकेंगे ।
इसके साथ ही गंगासागर में पवित्र संगम स्थल पर मोक्ष के लिए डुबकी लगाने का भी अवसर प्राप्त होगा । देवघर में बाबा बैजनाथ और वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन होंगे । शिव की नगरी में आपको गंगा आरती का अलौकिक अनुभव भी प्राप्त होगा । इसी तरह आपकी यात्रा अयोध्या भी पहुंचेगी जहां भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम के और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन होंगे । यहां आप सरयू आरती में भी भाग ले सकेंगे ।
यात्रा पैकेज और किराया
भारत गौरव ट्रेन से इस तीर्थयात्रा के लिए पैकेज को तीन श्र्णियों में बांटा गया है । इकोनॉमी ,सेटैंडर्ड और कंफर्ट । इकोनॉमी यानि स्लीपर क्लास में यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति 18,460 रुपये खर्च करने होंगे । 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए यह राशि 17,330 रुपये तय की गई है । इकोनॉमी क्लास में नॉन-एसी होटल और घूमने कि लिए नॉन-एसी बस की सुनिधा मिलेगी ।
स्टैंडर्ड (थर्ड एसी) क्लास में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 30,480 रुपये खर्च करने होंगे । 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए 29,150 रपये का भुगतान करना पड़ेगा । इन यात्रियों को एसी होटल और एसी गाड़ियों की भी सुविधा मिलेगी ।
कम्फर्ट (सेकंड एसी) क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 40,300 रुपये खर्च करने होंगे जबकि 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों के 38,700 रुपये देने होंगे । इन यात्रियों को भी एसी होटलऔर एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी ।
कैसे करें बुकिंग
IRCTC के अनुसार, बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन भी की जा सकती है । इसके अलावा टूर से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेलवे की ओर से मुहैया कराए गए इन मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं :- 9236391908, 8287930908, 8171795153, 9305111763, 8595924294, 8595924299, 8287930926, 8595924293