UP पुलिस में कार्यरत पति-पत्नी के लिए खुशखबरी, अब एक ही जिले में कर सकेंगे ड्यूटी

Authored By: News Corridors Desk | 21 May 2025, 06:40 PM
news-banner
उत्तर प्रदेश के उन सभी पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर आई है जो पति-पत्नी हैं और वर्तमान में अलग-अलग जिलों में तैनात हैं । अब ऐसे दंपति एक ही जिले में अपनी सेवा दे सकेंगे । 

बुधवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ओर से इस बारे में आदेश जारी किया गया । इसके साथ ही पुलिस विभाग में काम करने वाले दंपतियों के लिए अब एक ही जिले में तैनाती का रास्ता साफ हो गया है । यह व्यवस्था अनुकंपा नीति के तहत लिया गया है ताकि पुलिसकर्मियों के पारिवारिक जीवन को संतुलित और बेहतर बनाया जा सके । 

नए आदेश के तहत सिपाही, सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को लाभ मिलेगा । पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि पुलिस विभाग में कार्यरत कई दंपति लंबे समय से एक ही जिले में पोस्टिंग की मांग कर रहे थे जिसे अब मंजूरी दी गई है ।  

गौरतलब है कि पुलिस की नौकरी काफी चुनौतीपूर्ण होती है । यह चुनौती और बढ़ जाती है जब पति और पत्नी दोनों ही पुलिसकर्मी हों और उनकी तैनाती अलग-अलग जिलों में की गई हो । 

ड्यूटी के दवाब और परिवार से दूरी की वजह से कई बार पुलिसकर्मी के जीवन में एकाकीपन आ  जाता है और वह अपनी अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पाते हैं । ऐसे में कई बार वह मानसिक अवसाद तक का शिकार हो जाते हैं । इसे देखते हुए पुलिस विभाग ने यह फैसला लिया है जिसे एक सकारात्मक पहल के रुप में देखा जा रहा है ।