शनिवार को बिहार के बख्तियारपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई , जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में हलचल मचा दी है । हुआ ऐसा कि यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए के उनके बेटे निशांत कुमार भी पहुंचे थे । मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में सीढ़ी घाट पर गंगा रिवर फ्रंट का उद्घाटन करने आने वाले थे।
उद्घाटन से पहले पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियों में जुटे थे । निशांत कार्यक्रम से पहले ही पहुंच गए थे । वह सीढ़ियों पर घूम रहे थे। इसी बीच उनकी डीएम त्सेयागराजन से मुलाकात हो गई । सामने आते ही निशांत डीएम का पैर छूने के लिए झुके । लेकिन त्यागराजन ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और हाथ जोड़कर निशांत का अभिवादन किया । इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई और देखते बी देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ।
मंत्री विजय कुमार चौधरी के भी छुए पैर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब जल संसाधन विभाग की योजनाओं का उद्घाटन करने बख्तियारपुर पहुंचे, तब उनके साथ राज्य के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे। जैसे ही मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचे, निशांत ने तुरंत उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया ।
बता दें कि निशांत कुमार अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं । यह पहली बार नहीं है जब वह इस तरह बड़ों के पैर छूते नजर आए हैं। इससे पहले भी वे कई सार्वजनिक आयोजनों और सरकारी कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों को सम्मान देते हुए उनके पाँव छूते देखे गए हैं।
निशांत कुमार की सादगी बनी चर्चा का विषय
बख्तियारपुर में तैयारी तो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की थी । मुख्य अतिथि भी वही थे । लेकिन चर्चा के केंद्र में निशांत कुमार ज्यादा रहे । उनका व्यवहार और उनकी सादगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।कुछ लोगों ने इसे उनकी पारिवारिक और सांस्कृतिक परवरिश का उदाहरण बताया, तो कुछ ने ये कहते हुए इस पर राजनीति भी शुरू कर दी कि क्या निशांत कुमार सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं ?
मुख्यमंत्री ने किया विकास योजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्मर के दौरान अनुमंडल के बख्तियारपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया । उन्होंने जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए नए सीढ़ी घाट का फीता काट कर शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने मैरीन ड्राइव और पैदल पथ की भी समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने गंगा नदी की मुख्यधारा को पुनर्जीवित करने की योजना के तहत घनशुकपुर से रानीसराय तक पक्के तट के लोकार्पण की भी घोषणा की । इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन को सशक्त बनाना है।