सिंगापुर से वापस हैदराबाद लौटे पवन कल्याण, स्कूल हादसे के बाद बेटे को सीने से लगाए नजर आए

Authored By: News Corridors Desk | 13 Apr 2025, 06:28 PM
news-banner
साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण हाल ही में सिंगापुर से हैदराबाद लौटे, जहां उन्हें बेटे मार्क शंकर को गोद में लिए बेहद भावुक और प्रोटेक्टिव अंदाज़ में देखा गया। यह यात्रा बेहद निजी और संवेदनशील रही, क्योंकि पवन का बेटा हाल ही में सिंगापुर में एक भयावह स्कूल हादसे का शिकार हुआ था।

स्कूल में लगी आग, हादसे की चपेट में आया मार्क

सिंगापुर के रिवर वैली इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में भीषण आग लग गई थी। आग ने स्कूल की दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान वहां मौजूद बच्चों को दमकलकर्मियों ने खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकाला। पवन कल्याण का 8 वर्षीय बेटा मार्क शंकर भी इसी स्कूल में पढ़ता है, और वह भी इस घटना में घायल हो गया।

इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि मार्क शंकर सहित 19 बच्चे घायल हुए। आग लगते ही मौके पर सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स और अन्य आपातकालीन टीमें तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पाया। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन कई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

घटना की खबर मिलते ही पवन कल्याण ने अपनी पत्नी अन्ना लेजनेवा और बेटी पोलेना के साथ तुरंत सिंगापुर के लिए उड़ान भरी। वह बेटे के इलाज और देखभाल के लिए अस्पताल में मौजूद रहे। पवन ने बयान जारी कर कहा,

"उसकी ब्रोंकोस्कोपी की जा रही है। उसे जनरल एनेस्थीसिया दिया जाएगा। मुश्किल यह है कि इसका काफी लंबा असर होगा।"

पीएम मोदी ने की मदद, जताया आभार

पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन कर हालात की जानकारी ली और सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से हरसंभव मदद सुनिश्चित की। उन्होंने कहा,

"पीएम मोदी का तहे दिल से आभार, जिन्होंने फोन करके यह सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।"

एयरपोर्ट पर भावुक दिखे पवन

हैदराबाद लौटते वक्त हवाई अड्डे पर पवन कल्याण बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने बेटे को अपने सीने से चिपकाए रखा और कैमरों की परवाह किए बिना पूरी तरह अपनी फैमिली में डूबे हुए दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पवन का यह सादा और पितृत्व से भरा रूप उनके प्रशंसकों को बेहद भावुक कर गया।

घटना के बाद से ही पवन कल्याण के प्रशंसक और पार्टी समर्थक लगातार मार्क के स्वस्थ होने की दुआ कर रहे थे। सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने उनके बेटे के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं साझा कीं।