पुलिस ने बताया, दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिखरे कांच के टुकड़ों का क्या है सच ?

Authored By: News Corridors Desk | 13 Jul 2025, 07:31 PM
news-banner

दिल्ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ यात्रा मार्ग पर फैले कांच के टुकड़ों की गुत्थी सुलझती दिख रही है । पुलिस ने कहा है कि अबतक की जांच में किसी तरह की साजिश की बात से सामने नहीं आई है । पुलिस के मुताबिक उस रास्ते से ले जाए जा रहे गैस ग्लास के टूटने से सड़क पर कांच के टुकड़े बिखर गए ।

शाहदरा पुलिस ने बताया कि सीमापुरी और शालीमार गार्डन के बीच ई-रिक्शा से ले जाए जा रहे 19 गैस ग्लास टूट गए थे जो करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर बिखर गए । डीसीपी शाहदरा ने बताया कि जो ई-रिक्शा शालीमार गार्डन (उत्तर प्रदेश) से सीमापुरी के पास स्थित सीलमपुर इलाके में गैस ग्लास ले जा रहा था, उसकी शिनाख्त कर ली गई है ।

ई-रिक्शा चालक की पहचान कुसुम पाल पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी नंद नगरी, दिल्ली के रूप में हुई है । कुसुम पाल फिलहाल डीएलएफ (गाज़ियाबाद) में किराए के मकान में रह रहा है । उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है । 

अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि गैस ग्लास रास्ते में कैसे और किन परिस्थितियों में टूटे । यह भी जांच का विषय है कि क्या मामला केवल एक दुर्घटना है या इसके पीछे किसी कोई और मंशा है ?

शनिवार को सामने आया था मामला 

शनिवार को दिल्ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे पाए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया था ।  PWD के एक जूनियर इंजीनियर की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद से पुलिस जांच में जुटी थी । 

इलाके में रहने वाले लोगों से पूछताछ के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले गए । PWD के एक जूनियर इंजीनियर की सीमापुरी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि कांच के टुकड़े न केवल आम राहगीरों के लिए खतरनाक हैं, बल्कि इससे कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को भी ठेस पहुंच सकती है।

शाहदरा स्थित कांवड़ यात्रा मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक बड़ी मात्रा में टूटे हुए कांच के टुकड़े पाए गए थे । यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब श्रावण मास के दौरान लाखों श्रद्धालु दिल्ली से होकर गुजरते हैं ।

एलजी ने भी मामले को गंभीरता से लिया 

शनिवार शाम को मामला सामने आने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने भी इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है । उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर टूटे कांच के टुकड़े पाए गए। जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, तत्काल पुलिस और PWD की टीम को मौके पर भेजा गया। साथ ही सड़क की सफाई और FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।”

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा और बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना के जरिए धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और यात्रा में बाधा उत्पन्न करने किए जाने की आशंका जताई थी । घटना के बाद से स्थानीय नागरिक भी चिंतित दिखे । उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल धार्मिक यात्रा की शांति में बाधा डालती हैं, बल्कि इससे क्षेत्र की स्वच्छता पर भी बुरा असर पड़ता है । 

बता दें कि श्रावण मास के दौरान उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से करोड़ों श्रद्धालु हरिद्वार जाकर गंगाजल लाते हैं और शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। इस वर्ष अनुमान है कि 6 से 7 करोड़ कांवड़िए दिल्ली से होकर गुजरेंगे, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या लगभग 4 करोड़ थी । इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है खासकर उन इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है जहां से होकर कांवड़ यात्रा गुजरती है ।