अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को बताया-भव्य दिखता है भारत ! जानिए और क्या-क्या हुई बात...

Authored By: News Corridors Desk | 28 Jun 2025, 06:34 PM
news-banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में मौजूद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु से कहा कि आज आप भारतभूमि से दूर हैं लेकिन भारतवासियों के सबसे करीब हैं । उन्होंने आगे कहा कि इस समय हम दोनों बात कर रहे हैं लेकिन मेरे साथ 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाएं भी हैं, मेरी आवाज में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग शामिल है ।

प्रधानमंत्री ने शुभांशु से कहा कि, अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने के लिए मैं आपको बधाई देता हूं । इसके बाद जब  पीएम मोदी ने पूछा कि, वहां ( अंतरिक्ष में ) सब कुछ कुशल मंगल है न ? आपकी तबीयत तो ठीक है न ?

इसके जवाब में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यहां सब ठीक है, सभी के आशीर्वाद औऱ प्यार की वजह से बहुत अच्छा लग रहा है । उन्होंने कहा कि जब छोटा था, तो कभी सोचा भी नहीं था कि कभी अंतरिक्ष में पहुंचुंगा...आज मैं गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर पा रहा हूं ।

 
पीएम मोदी ने शुभांशु से यह भी पूछा कि आप जो गाजर हलवा, मूंग दाल हलवा, आम रस लेकर गए हैं, वो अपने साथियों को खिलाया या नहीं? इस पर शुभांशु ने कहा कि बिल्कुल हम सभी ने इसका स्वाद लिया ।

पीएम मोदी ने शुभांशु से यह भी पूछा कि अंतरिक्ष की विशालता देखकर उन्हें पहला ख्याल क्या आया। शुभांशु ने जवाब दिया कि उन्हें पहला ख्याल यह आया कि बाहर से कोई बॉर्डर दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि हम भारत को मैप पर देखते हैं, लेकिन भारत सच में बहुत भव्य दिखता है। यह मैप पर दिखने से भी ज्यादा भव्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि कोई राज्य या देश नहीं है, बल्कि हम सब एक हैं। अंतरिक्ष से देखने पर दुनिया एक परिवार की तरह लगती है।

EoioAdThIQ6Xbvi.jpeg

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे शुभांशु

शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में जाने वाले पहले भारतीय हैं। वह गुरुवार को तीन अन्य साथियों के साथ Axiom-4 मिशन के जरिए स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से वहां पहुंचे। इस मिशन में उनके साथ अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी हैं।

इस मिशन की अगुआई अमेरिका की कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं. शुभांशु शुक्ला इसके मिशन पायलट हैं. उनके अलावा हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की विस्नीव्स्की मिशन एक्सपर्ट के तौर पर गए हैं ।

पीएम मोदी ने पहले ही उन्हें और उनकी टीम को इस मिशन के लिए बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि शुभांशु पूरे भारत की उम्मीदों और सपनों को साथ लेकर गए हैं।

14 दिन अंतरिक्ष में रहेंगे  शुभांशु

शुभांशु शुक्ला इस मिशन के तहत करीब 14 दिन अंतरिक्ष में बिताएंगे। वह भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं। उनसे पहले स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत संघ के एस्ट्रोनॉट्स के साथ अंतरिक्ष में 8 दिन बिताए थे ।

शुभांशु ने 28 घंटे की यात्रा के बाद गुरुवार को अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश किया। वहां पहुंचने पर पहले से मौजूद टीम के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मिशन के साथ शुभांशु शुक्ला का नाम दुनिया के उन 634 लोगों में शामिल हो गया है जिन्होंने अब तक अंतरिक्ष की यात्रा की है।