सपा कार्यकर्ता ने डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को टीवी स्टूडियो में जड़ा थप्पड़

Authored By: News Corridors Desk | 29 Jul 2025, 08:02 PM
news-banner

समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को नोएडा में पिटाई हो गई।बताया जा रहा है कि यह वाकया नोएडा में एक निजी चैनल के स्टूडियो में हुआ है और अब घटना का वीडियो वायरल हुआ है।यह घटना मौलाना द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सपा नेता मोहित नागर ने उन्‍हें थप्पड़ जड़ा है और इससे उनके समर्थक भड़क गए हैं.  मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है और इस पर बवाल मच गया है. 

मौलाना साजिद रशीदी ने उन पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध-प्रदर्शन भी किया। साथ मुकदमा दर्ज करने के लिए लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर भी दी थी।घटना की शुरुआत तब हुई, जब एक टीवी डिबेट शो में मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मस्जिद में सपा की बैठक के दौरान डिंपल बिना सिर ढके बैठी थीं, जो इस्लामिक मर्यादाओं के खिलाफ है। इस बयान ने सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैला दिया। 


नोएडा के सपा कार्यकर्ता मोहित नागर और उनके साथ कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में मौलाना को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मौलाना के खिलाफ पहले से ही सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज है। 

a18Fms1dRzIJMXy.jpeg

सपा युवा नेता ने मारा थप्पड़
आरोप है कि इंटरव्यू के दौरान सपा कार्यक्रताओं ने मौलाना साजिद रसीदी पर अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सपा युवा नेता मोहित नागर ने मौलाना साजिद रसीदी को स्टेज पर आकर अचानक थप्पड़ जड़ दिये। यह हमला नोएडा के एक जाने माने न्यूज चैनल के स्टूडियो में हुआ है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।