स्क्विड गेम सीजन 3 रिलीज: जानिए कहां देखें फाइनल सीजन

Authored By: News Corridors Desk | 27 Jun 2025, 04:06 PM
news-banner
साउथ कोरियन सुपरहिट वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का तीसरा और फाइनल सीजन आखिरकार रिलीज हो चुका है। इस थ्रिलर ड्रामा ने पहले दो सीजन में दर्शकों को जिस तरह बांधे रखा, अब तीसरे सीजन में कहानी अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है। सीरीज का प्रीमियर 27 जून को भारत में दोपहर 12:30 बजे हुआ है।
 
कहां देखें 'स्क्विड गेम 3'?
 
अगर आप भी इस रोमांचक सफर का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको सिर्फ Netflix का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। नेटफ्लिक्स पर ‘स्क्विड गेम सीजन 3’ के सभी 6 एपिसोड एक साथ स्ट्रीम हो चुके हैं, यानी आप पूरा फाइनल सीजन एक बार में बिंज वॉच कर सकते हैं।
 
बता दें ‘स्क्विड गेम’ एक डायस्टोपियन थ्रिलर है, जिसकी कहानी 456 कर्ज़दार खिलाड़ियों पर आधारित है। इन्हें करोड़ों रुपये जीतने के लालच में एक गेम में हिस्सा लेने का मौका दिया जाता है — लेकिन ये गेम महज खेल नहीं, एक जानलेवा संघर्ष है।
 
जीतने वाले को मिलता है करोड़ों का इनाम, जबकि हारने वाले को भुगतनी पड़ती है मौत की सज़ा।
 
फाइनल सीज़न में क्या होगा खास?
 
सीजन 3 की शुरुआत सीजन 2 की घटनाओं के तुरंत बाद होती है। खिलाड़ी नंबर 456 सेओंग गि-हुन अब गेम को खत्म करने की कसम खा चुका है। इस बार का गेम और भी खतरनाक, ज्यादा क्रूर और ज्यादा मानसिक चुनौतीपूर्ण है।
 

क्या है ‘स्किवड गेम 3’ की कहानी?

‘स्क्विड गेम ’ सीरीज की कहानी 456 खिलाड़ियों पर आधारित है, जो कर्ज में डूबे हुए हैं और फिर वे करोड़ों रुपये जीतने के लालच में एक गेम का हिस्सा बन जाते हैं। इस गेम में जो जितेगा वो करोड़ों का इनाम अपने नाम कर लेगा लेकिन हारने वालो को जान से हाथ धोना पड़ेगा।

वहीं फाइनल सीज़न की शुरुआत सीजन 2 की दिल दहला देने वाली घटनाओं के फौरन बाद से होगी। इसमें दिखाया जाएगा कि खिलाड़ी नंबर 456 उर्फ ​​सेओंग गि-हुन इस मौत के खेल को खत्म करेगा या नहीं। वैसे इस बार खेल और भी खतरनाक हैं. वहीं नए गेम्स में नए खिलाड़ी भी हैं और इस बार नियम भी और ज्यादा क्रूर हैं।

 फैंस ये जानने के लिए भी बेसब्र हो रहे हैं कि क्या गी-हुन फ्रंटमैन के खूनी खेल का खुलासा कर पाएगा?