मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरतअंगेज खबर आई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल होने जा रहे 19 सरकारी वाहन गुरुवार रात को अचानक खराब हो गए । जब जांच की गई तो पता चला कि इन वाहनों में जिस पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया गया था, वहां डीजल में पानी मिला हुआ था ।
जैसे ही मामला सामने आया प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया । प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी गई।
रास्ते में बंद हो गईं गाड़ियां, कुछ पेट्रोल पंप से निकल भी नहीं पाईं
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी वाहन इंदौर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के रतलाम दौरे में शामिल होने के लिए भेजे गए थे। इसी क्रम में रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर रुककर डीजल भरवाया गया । इसके बाद कुछ गाड़ियां थोड़ी दूर जाकर हाईवे पर बंद हो गईं जबकि कई गाड़ियां तो पेट्रोल पंप से निकल ही नहीं पाई और वहीं खराब हो गई ।
स्थानीय मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक काफिले में शामिल एक वाहन चालक भी डीजल में पानी मिला पाए जाने की पुष्टि की है ।
प्रशासन शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि शुरुआती जांच में डीजल में पानी की मिलावट की पुष्टि हुई है। प्रशासन को शक है कि बीती रात हुई बारिश का पानी पेट्रोल पंप के डीजल टैंक में चला गया होगा। फिलहाल पंप को सील कर दिया गया है और पंप संचालक की तलाश की जा रही है।
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस घटना के बाद मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा और प्रबंधों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं ।
इस घटना को अधिकारियों की गंभीर लापरवाही का नतीजा भी माना जा रहा है । कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि यदि यात्रा के दौरान यह घटना होती तो परेशानी बढ़ सकती थी ।