किंग्सटन टेस्ट में वेस्टइंडीज की सबसे शर्मनाक हार, महज 27 रनों पर ढ़ेर हो गई पूरी टीम

Authored By: News Corridors Desk | 15 Jul 2025, 08:59 PM
news-banner

क्रिकेट की दुनिया उस समय हैरान रह गई जब वेस्टइंडीज की पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन पर ऑल आउट हो गई । यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे कम स्कोर है और वेस्टइंडीज के क्रिकेट इतिहास में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन ।

जमैका के किंग्सटन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इस हार के साथ वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है । टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है जो साल 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ महज 26 रन का स्कोर खड़ा कर पाई थी । अगर चौथी पारी की बात करें तो यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर है । इससे पहले 1896 में साउथ अफ्रीका की टीम चौथी पारी में 30 रनों पर सिमट गई थी।

 मिचेल स्टार्क ने ढ़ाया कहर 

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की और वेस्टइंडीज की टीम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट मैच में खेलते हुए सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए ।

स्टार्क ने सिर्फ 15 गेंदों के भीतर 5 विकेट लेकर टेस्ट इतिहास का सबसे तेज़ "फाइव विकेट हॉल" लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया। मैच की पहली ही गेंद से स्टार्क का जलवा शुरू हो गया । पहली, पांचवीं और छठी गेंद पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर विपक्षी टीम को गहरे संकट में डाल दिया । ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट और जोश हेज़लवुड ने 1 विकेट लिया।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

वेस्टइंडीज की पारी में एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। नतीजा यह रहा कि टीम ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी तोड़ दिए । 7 बल्लेबाज खाता खोले बिना (डक पर) आउट हुए, जो टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज़्यादा है ।

वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 14.3 ओवर में आउट हो गई । टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया । सिर्फ एक खिलाड़ी (जस्टिन ग्रीव्स) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाया।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। यह स्टार्क के करियर का 100वां टेस्ट मैच भी था, जिसे उन्होंने यादगार बना दिया।