पूर्वी दिल्ली का सीलमपुर इलाका इस वक्त चर्चा में हैं। जिकरा, एक ऐसा नाम, जो इन दिनों दिल्ली के सीलमपुर इलाके सीलमपुर में खौफ बनकर लोगों के जहन में बसा हुआ है। लोग सीलमपुर इलाके से पलायन करने से जुड़े पोस्टर लगा रहे हैं। दरअसल, न्यू सीलमपुर के जे ब्लॉक में गुरुवार शाम कुणाल नाम के युवक की हत्या कर दी गई। 'लेडी डॉन जिकरा के नाम से चर्चित महिला पर 17 वर्षीय किशोर कुणाल की हत्या का आरोप है। जिकरा पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं और उसका गैंग कुख्यात हाशिम बाबा से जुड़ा बताया जा रहा है। यहां तक की परिवार ने भी जिकरा पर मर्डर में शामिल होने का आरोप लगाया है। कुणाल की मां का आरोप है कि उनके बेटे को घेरकर मारा गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि बेटे की मौत के बदले मौत चाहिए।
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा?
जिकरा सीलमपुर इलाके की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि जिकरा हाल ही में जेल से छूटी थी। वह खुद को लेडी डॉन कहलाना चाहती है। वह सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए अपने फोटो और वीडियो डालती है। उसने अपने हाथ पर भी लेडी डॉन लिख रखा है। आरोप है कि उसका एक गैंग है, जिसमें 10-12 लड़के शामिल हैं। उसको पिस्तौल का शौक है, वह हमेशा हथियार लेकर चलती है ताकि लोगों में उसका खौफ बना रहे। जिकरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उसने कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह हथियारों के साथ दिखाई देती है।
जिकरा का गैंगस्टर हाशिम बाबा से कनेक्शन
जिकरा का नाम कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के ग्रुप से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि हाशिम बाबा दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हैं और वर्तमान में मंडोली जेल में बंद हैं। उनका गैंग हत्या, जबरन वसूली, और ड्रग्स तस्करी जैसे संगठित अपराधों में नाम शामिल है। पुलिस का कहना है कि जिकरा का इस गैंग से रिश्ता रहा है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
गैंग और तमंचे के साथ घूमती है जिकरा
मृतक कुणाल के पिता का कहना है कि उनका बेटा तो दूध लेने गया था तभी वहां खड़े कुछ गुंडे-बदमाशों ने उसे बुलाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का आरोप उन्होंने जिकरा पर लगाते हुए कहा कि वो कहती थी कि मुझे मिलेगा तो मैं उड़ा दूंगी। जैसे ही इनको मौका मिला इन्होंने मेरे बच्चे को मार दिया। जिकरा ने उसे मारने की धमकी पहले भी दी थी। लोगों का कहना है कि यहां पर ये छठवीं मौत है। कभी किसी का सिर तो किसी की आंख फोड़ दी गई। जिकरा का गैंग आए दिन हिंदुओं को धमकी देता रहता है। उनको हिंदू होने की सजा मिल रही है। हिंदू यहां पर बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। बता दें कि फिलहाल पुलिस ने जिकरा को हिरासत में ले लिया है। उसके हाशिम बाबा गैंग के साथ लिंक को गहराई से पता लगाने की कोशिश की जा रही है।