तेजस्वी यादव ने बिहार चुनावों पर दिल्ली में भाजपा की जीत के प्रभाव को खारिज किया

Authored By: News Corridors Desk | 09 Feb 2025, 09:14 PM
news-banner

पटना: रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह सुझाव खारिज किया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत का बिहार में होने वाले आगामी चुनावों पर कोई असर पड़ेगा।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में करीब 26 साल बाद सत्ता में लौटने के बाद भाजपा पर यह जिम्मेदारी बनती है कि वह दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करे।

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पत्रकारों के सवालों का संक्षेप में जवाब देते हुए कहा, "लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च है (जनता मालिक है)। भाजपा 26 साल बाद सत्ता में लौटी है। उम्मीद है कि वे जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे और खाली बयानबाजी (जुमलेबाजी) नहीं होगी।"

जब उनसे पूछा गया कि भाजपा और उसके सहयोगी यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में मिली जीत का असर बिहार में होने वाले चुनावों में पड़ेगा और एनडीए को इसका फायदा होगा, तो यादव ने खारिज करते हुए कहा, "बिहार बिहार है, इसे समझना पड़ेगा।"

बिहार में एनडीए की अगुवाई जनतादल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार कर रहे हैं, जो 2005 से मुख्यमंत्री हैं, सिवाय एक छोटे समय के जब सत्ता की जिम्मेदारी जीतनराम मांझी को दी गई थी। कुमार इस साल पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने के लिए उम्मीदवार हैं, और उनके कार्यकाल में राजद के साथ दो छोटी-छोटी गठबंधनों का भी अनुभव रहा है।