महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब बिग बॉस 19 में मचाएगी धमाल !

Authored By: News Corridors Desk | 10 Jul 2025, 07:16 PM
news-banner

यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है । महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल जिसकी नीली आंखों के सम्मोहन से सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि बॉलीवुड भी नहीं बच सका । अब खबर आ रही है कि फिल्म के बाद अब मोनालिसा के लिए बिग बॉस 19 का दरवाजा भी खुल चुका है ।

इंदौर की गलियों से निकलकर महाकुंभ 2025 तक का सफर, और वहां से सोशल मीडिया की सनसनी बनने वाली मोनालिसा भोसले की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है । 16 साल की ये लड़की, जो महाकुंभ में माला बेच रही थी, अपनी सादगी और खूबसूरती की वजह से रातों-रात स्टार बन गई । 

मोनालिसा के दिलकश मुस्कान और बेबाक अंदाज़ में बात करने के कुछ पलों को किसी ने कैमरे में कैद किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया । इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था । 

अब मोनालिसा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं । ताज़ा खबर ये है कि सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 में उनकी एंट्री ।  लेकिन सवाल ये है कि क्या मोनालिसा सचमुच बिग बॉस के उस घर में कदम रखेंगी, जहां हर कदम पर है ड्रामा, इमोशन्स, और अनप्रेडिक्टेबल ट्विस्ट्स !  या फिर ये खबर सिर्फ़ एक और वायरल बज़ है ? 

"हां, मैं जरूर जाऊंगी !" 

मोनालिसा ने खुद अपने ताज़ा वीडियो में कहा, "हां, मैं जरूर जाऊंगी!" और ये सुनकर उनके प्रशंसक तो जैसे दीवाने हो गए हैं ! सोशल मीडिया पर #MonalisaForBiggBoss ट्रेंड कर रहा है, और लोग कह रहे हैं, "मोनालिसा, तुम बिग बॉस में धमाल मचाओ!" 

वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस का घर कोई आसान जगह नहीं है । यह वो मायावी घर है जहां हर कोने में छिपा है एक नया ट्विस्ट, हर कमरे में है एक नया ड्रामा, और हर कंटेस्टेंट के पास है एक नया गेमप्लान ! ऐसे में क्या मोनालिसा की सादगी और उनकी बेबाकी माया के इस जाल को काट पाएगी या फिर वह इन ट्विस्ट्स और टर्न्स में उलझ जाएगी?

खबरों के गलियारों में ये भी चर्चा है कि इस बार बिग बॉस 19 में कई बड़े चेहरे नज़र आएंगे जैसे राज कुंद्रा, तनुश्री दत्ता, और अब मोनालिसा । मतलब, ये सीजन तो पहले से ही धमाकेदार लग रहा है । 

क्या बिग बॉस के घर में कमाल दिखाएंगी मोनालिसा ? 

मोनालिसा का वो वायरल वीडियो, जिसमें वो बिग बॉस में जाने की बात कह रही हैं, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है । फैंस तो बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि उनकी फेवरेट मोनालिसा बिग बॉस के घर में क्या कमाल दिखाएंगी, लेकिन कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि क्या वो बिग बॉस के तीखे तड़के और उस घर की चालबाज़ियों को झेल पाएंगी ?  

बिग बॉस का घर वो जगह है जहां देखते ही देखते दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है और हर टास्क में छिपा होता है एक नया ड्रामा ! क्या मोनालिसा की सादगी इस घर में अपनी जगह बना पाएंगी ? कुछ सूत्र तो ये भी बता रहे हैं कि बिग बॉस के मेकर्स मोनालिसा को एक स्पेशल वाइल्ड कार्ड एंट्री दे सकते हैं ।

सोशल मीडिया में इस बात को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है कि अगर मोनालिसा बिग बॉस 19 में गईं, तो क्या वो सलमान खान के फेवरेट कंटेस्टेंट बन पाएंगी? वैसे ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा । बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर बस आने ही वाला है ! अगर मोनालिसा सचमुच इस घर में एंट्री लेती है, तो यह सीजन होगा एकदम मसालेदार, ड्रामे से भरा और सस्पेंस से लबरेज़ !