इस नेता के बेटे को डेट कर रही हैं सारा अली खान!

Authored By: News Corridors Desk | 29 Jul 2025, 02:55 PM
news-banner

Sara Ali Khan Dating This BJP Leader Son:पटौदी खानदान की लाडली बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ काम किया है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के काम की काफी तारीफ हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक लड़के के साथ सारा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।इस वीडियो में सारा अकेली नहीं बल्कि एक बीजेपी नेता के बेटे के  साथ नजर आ रही हैं।

अभी कुछ दिन पहले ही सारा अली खान केदारनाथ दर्शन करने के लिए गई थीं, लेकिन उसके बाद से एक मिस्ट्री मैन के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था । कई बार इससे पहले भी सारा उनके साथ वेकेशन मनाते दिख चुकी हैं।अब एक बार फिर दोनों की साथ में मौजूदगी से रिलेशनशिप की अफवाहें तेज हो गई हैं। तो चलिए इस सस्पेंस से पर्दा उठा देते हैं और आपको बताते हैं आखिर कौन है वो लड़का। 

jRGRe8pbeavxa3o.jpeg

कौन है सारा का मिस्ट्री मैन?

सामने आए वीडियो को देखकर जाहिर हो रहा है कि ये किसी गुरुद्वारे के बाहर का है । ये मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि मॉडल से नेता बने अर्जुन प्रताप बजवा है। जहां सारा अली खान और अर्जुन बाजवा दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं।दोनों को अलग कार में बैठते हुए देखा जा सकता है। सारा हाथ हिलाकर अर्जुन को बाय-बाय भी कहती हैं।ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और इस पर लोगों के कई कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। 

कौन हैं अर्जुन बाजवा?

सारा अली खान के साथ हाल ही में देखे गए अर्जुन बाजवा का पूरा नाम अर्जुन प्रताप बाजवा है। वे एक सुपर मॉडल, एक्टर, और MMA फाइटर होने के साथ-साथ एक राजनीतिक परिवार से भी ताल्लुक रखते हैं।अर्जुन के पिता फतेह जंग सिंह बाजवा पंजाब के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब उपाध्यक्ष के पद पर हैं। मॉडलिंग की दुनिया में भी अर्जुन ने अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने रोहित बल और वरुण बल जैसे जाने-माने डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है। राजनीति में रुचि होने के कारण अर्जुन ने 2019 में जिला परिषद चुनाव जीतकर कांग्रेस पार्टी की ओर से सबसे युवा प्रतिनिधि बनने का गौरव हासिल किया था। अर्जुन ने लॉरेंस स्कूल, सनावर से शिक्षा प्राप्त की है और उनके पास राजनीति और कृषि में डिग्री है। कांग्रेस से जब उनके पिता अलग हुए तो उन्होंने भी बेजीपी का दामन थाम लिया था।