15 जून को उत्तर प्रदेश हरदोई में एक लड़की ने सरेआम पेट्रोल पंपकर्मी के सीने पर पिता की लाइसेंसी पिस्तौल तान दी थी । इस घटना की वीडियो क्लिप देखते ही देखते वायरल होने लगी और घटना के साथ-साथ अरीबा खान नाम की वो लड़की भी देश भर में चर्चा का विषय बन गई ।
हालांकि पुलिस ने लाइसेंसी शस्त्र के दुरुपयोग और धमकाने के आरोप में अरीबा खान और उनके माता पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है । लेकिन कानून अपने काम को अंजाम तक पहुंचाए इससे पहले ही राजनीति ने एंट्री ले ली है । राहुल गांधी की कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अरीबा की 'ख्याति' और 'घटना के रोमांच' को भुनाने की कोशिशों में जुट गई है ।
अरीबा को सम्मानित करने पहुंचे कांग्रेस-AIMIM के नेता

अरीबा में कांग्रेस और एआईएमआईएम के नेताओं को रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हजरत महल की छवि दिखती है । दरअसल घटना सामने आने के बाद सबसे कांग्रेस के नेता जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय के नेतृत्व में अरीबा के घर पहुंचे और उसे फूलों का गुलदस्ता औऱ रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर देकर सम्मानित किया ।
इसके बाद एआईएमआईएम के नेता भी अरीबा से मिलने पहुंचे और उसे बेगम हजरत महल की तस्वीर देकर सम्मानित किया । डेलीगेशन की अगुवाई करने वाले क़ारी मलिक मोनिस ने कहा कि अरीबा खान का कदम सिर्फ़ एक व्यक्ति की प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि उस हर बेटी की आवाज़ है जो अन्याय के खिलाफ खड़ी होती है । उन्होंने अरीबा और उसके परिवार को पूरा समर्थन देने की भी बात कही ।

क्या है पूरा मामला ?
घॉना हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र का है । 15 जून को यहां के एक पेट्रोल पंप पर एहसान खान अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए रुके थे । उनके साथ पत्नी और पत्नी और बेटी अरीबा भी थी । बताया जाता है कि सीएनजी भरने से पहले पंपकर्मी रजनीश कुमार ने सुरक्षा के लिए उन्हे गाड़ी से उतरने के लिए कहा जिसके लिए वो तैयार नहीं थे ।
इसके बाद बात बढञती गई और मामला कहासूनी से होती हुई हाथापाई तक जा पहुंची । इस दौरान कुछ और लोग वहां इकट्ठे हो गए । इसी बीच गुस्से में अरीबा कार से पिता की पिस्तौल निकाल लाई और पंपकर्मी रजनीश के सीने पर तान दिया ।
बाद में खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रजनीश की शिकायत पर एहसान खान, उनकी पत्नी और बेटी अरीबा के खिलाफ मामला दर्ज किया । पुलिस ने उनकी लाइसेंसी पिस्तौल भी जब्त कर ली ।
पूरे घटनाक्रम पर अरीबा और उसके माता-पिता ने कहा कि पंपकर्मी उनके साथ अभद्रता कर रहा था जिससे अरीबा को गुस्सा आ गया और उसने पिस्तौल उठा लिया । उन्होने पंपकर्मी के नशे में होने का भी आरोप लगाया । हालांकि उन्होंने इस बात को माना है कि पंपकर्मी के सीने पर पिस्तौल तानकर अरीबा ने गलती की ।