इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध खत्म होने की बजाए और तेज होता जा रहा है । ईरान के सेना प्रमुख सहित कई बड़े सैन्य अधिकारी औऱ परमाणु वैज्ञानिक इजरायल के हमलों में मारे जा चुके हैं । इतना ही नहीं इजरायल की धमकी के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई पर भी खतरा मंडराता दिख रहा है ।
हालात की गंभीरता को समझते हुए खामेनेई ने अपने उत्तराधिकारी के लिए तीन संभावित नाम तय कर दिए हैं । हालांकि उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इतना तय हो गया है कि इन्ही लोगों में से एक उनका उत्तराधिकारी होगा । ये तीनों ही धार्मिक नेता हैं ।
उत्तराधिकारी के संभावित नामों में खामेनेई के बेटे का नाम नहीं
खास बात यह है कि अयातुल्ला अली खामेनेई के बेटे भी मोजतबा का नाम संभावित उत्तराधिकारी की लिस्ट में शामिल नहीं है । मोजतबा भी एक धार्मिक नेता हैं और ईरान की ताकतवर सेना आईआरजीसी से उनके करीबी रिश्ते बताए जाते हैं । इसकी वजह से काफी समय से यह चर्चा चल रही थी कि मोजतबा को अगला सर्वोच्च नेता बनाया जा सकता है, लेकिन खामेनेई ने खुद उन्हें इस दौड़ से बाहर कर दिया है ।
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई ने ‘विशेषज्ञों की सभा’ (ईरान में सर्वोच्च नेता चुनने वाली आधिकारिक संस्था ) को यह निर्देश दिए हैं कि उनके बताए तीन नामों में से ही किसी एक को अगला सर्वोच्च नेता चुना जाए।
अभी किसी सुरक्षित स्थान पर हैं खामेनेई
इजरायल के ईरान पर हमले के बाद अयातुल्ला अली खामेनेई एक सुरक्षित स्थान पर रह रहे हैं । ऐसा अनुमान है कि उन्हे किसी बेहद सुरक्षित बंकर में शिफ्ट किया गया है और वहीं से वह अपना काम कर रहे हैं । यह भी बताया जाता है कि वह एक भरोसेमंद सहयोगी के माध्यम से सरकार और अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं ।
खबर के मुताबिक खामेनेई ने अपने उतराधिकारी के साथ -साथ सेना में शीर्ष पदों के लिए भी नाम (बैकअप) तय कर दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में नेतृत्व का संकट न हो।