बीजेपी तेलंगाना में अगले पंचायत चुनावों को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रही है । इसी सिलसिले में शुक्रवार को हैदराबाद स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी सुनील बंसल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे का रोडमैप बताया । उन्होंने मौजूदा राजनीतिक हालात पर पैनी नजर रखने और पार्टी की ओर से राज्य भर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया ।
पंचायत चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को सुनील बंसल का मंत्र
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनावों में सफलता का रोडमैप बताया । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो पार्टी नेतृत्व के दिशा-निर्देशों का पालन करें और एकजुट होकर काम करें ।

सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में सफलता के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना जरूरी है । मतदाताओं के साथ सीधा संपर्क स्थापित करने पर जोर देते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो घर-घर जाकर लोगों को बीजेपी की नीतियों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएं ।
सुनील बंसल ने कार्यशाला में स्थानीय मुद्दों को उठाने और उन्हें बीजेपी की रणनीति का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को समझें और उन्हें बताएं कि बीजेपी की नीतियों से कैसे उसका समाधान होगा ।
गौरतलब है कि सुनील बंसल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ-साथ तेलंगाना के प्रभारी भी हैं । ऐसे में राज्य में बीजेपी की स्थिति को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है । सुनील बंसल की छवि संगठन के महारथी की है और बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी उन्होंने इसे साबित भी किया है । यही वजह है कि अब सबकी नजरें तेलंगाना पर टिकीं है ।
जी किशन रेड्डी का भी जनता तक पहुंच बढ़ाने पर जोर

पंचायत चुनाव हेतु आयोजित प्रदेश कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने भी कार्यकर्ताओं से कहा कि वो आम जनता तक अपनी पहुंच बढ़ाएं । रेड्डी ने कार्यशाला की अध्यक्षता भी की । उन्होंने कहा कि, बीआरएस के शासन के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करना और अपनी छह गारंटियों को पूरा करने में विफल रहने के लिए कांग्रेस सरकार को जवाबदेह ठहराना हमारी जिम्मेदारी है।
जी किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार के समर्थन से तेलंगाना में प्रमुख कल्याण और विकास कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं। इस तथ्य से जनता को अवगत कराना जरूरी है ।
कार्यशाला में सुनील बंसल औऱ जी किशन रेड्डी के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर , चुनाव प्रभारी अभय पाटिल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी. के. अरुणा, सांसद एटाला राजेंदर और कई बड़े नेताओं ने भी भाग लिया ।