होली से पहले शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए शराब माफिया काफी सक3िय हो गए हैं । नकली शराब को असली बनाने के गोरखधंधा भी जोरों पर है । ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आया है जहां पुलिस की चौकसी की वजह से शराब तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है ।
अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो शातिर शराब तस्कर थाना हापुड़ देहात पुलिस के हत्थे चढ़ गए । पुलिस ने उनके पास से 19 पेटी अवैध शराब के साथ-साथ ब्रांडेड कंपनी के खाली बोतल ,स्टीकर और सामान बरामद किया है । बाजार में पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 200000 रुपये बताई जा रही है।
नकली शराब को ब्रंडेड बोतलों में भरकर उंची कीमतों में बेचते हैं
पकड़े गए शराब तस्कर चंडीगढ़ से सस्ती शराब खरीद कर लाते थे और उसे ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलों में भर कर एनसीआर क्षेत्र में उंची कीमतों में बेचते थे । बड़े-बड़े ट्रैवल बैग व खाली कट्टों में शराब और खाली बोतलों को पैक करके बसों से लाते लाते थे । होली को देखते हुए यह काम जोरों पर चल रहा था । पुलिस ने जब धावा बोला तब आरोपी शराब तस्कर मेरठ में एक जगह पर शराब की रिफिलिंग कर रहे थे ।
होली को देखते हुए अवैध शराब के धंधे पर पुलिस की पैनी नजर
हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ की स्वाट टीम और देहात थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है । आगामी होली के मद्देनजर अवैध शराब को लेकर पुलिस टीम सक्रिय थी । शराब तस्करों को दबोचने के लिए मेरठ पुलिस और हापुड़ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन किया था ।
घटनास्थल पर हरियाणा की शराब को निकाल कर ब्रांडेड शराब की बोतलों में रिफिलिंग की जा रही थी। ये लोग 120 रुपये की बोतल को ब्रांडेड बोतल में भरकर करीब 1000 रुपये में बेचते थे । गिरफ्तार किए गए दो शराब तस्करों से उनके गिरोह के बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है ।