CM Yogi ने जताया पीएम मोदी का आभार, पोस्ट कर कहा-सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर...

Date: 2025-03-12
news-banner
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है। मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर एक पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ-2025, प्रयागराज ने पूरे विश्व को 'वसुधैव कुटुंबकम्' के शाश्वत संदेश से आलोकित कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस दौरा और विशेष उपहार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मॉरीशस दौरे के दौरान वहां के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल और उनकी पत्नी वृंदा गोखूल को विशेष उपहार प्रदान किए। इन उपहारों में प्रयागराज के संगम का पवित्र जल, पारंपरिक बनारसी साड़ी और बिहार का प्रसिद्ध मखाना शामिल था।

संगम जल का आध्यात्मिक महत्व


प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को तांबे और पीतल के कलश में प्रयागराज के संगम का पवित्र जल भेंट किया। संगम का जल भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक माना जाता है। यह उपहार भारत और मॉरीशस के बीच गहरे ऐतिहासिक और आध्यात्मिक संबंधों को दर्शाता है।

बनारसी साड़ी और मखाना भी किए भेंट


प्रधानमंत्री ने मॉरीशस की प्रथम महिला वृंदा गोखूल को भारत की सांस्कृतिक पहचान मानी जाने वाली बनारसी साड़ी उपहार में दी। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रपति को बिहार का प्रसिद्ध मखाना भी भेंट किया, जो अपने पोषण गुणों के लिए जाना जाता है।

भारत और मॉरीशस के मजबूत सांस्कृतिक संबंध


प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए ये उपहार भारत और मॉरीशस के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने का प्रतीक हैं। भारतीय संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए किए गए इन प्रयासों की सराहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है।