दरभंगा में जुम्मे की नमाज के लिए होली में 2 घंटे का ब्रेक, मेयर अंजुम आरा के बयान पर भड़की बीजेपी

Date: 2025-03-12
news-banner

बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने एक बयान में कहा है कि होली के दौरान जुमे की नमाज के लिए साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली के कार्यक्रमों को रोका जाना चाहिए। दरभंगा की मेयर का बयान अब राज्य में चर्चा का विषय बन चुका है। बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच इस पर तीखी नोक-झोंक शुरू हो चुकी है। बीजेपी ने अंजुम आरा के बयान को ‘गजवा-ए-हिंद मानसिकता’ से जोड़ते हुए उन पर जमकर हमला किया है।  

अंजुम आरा का विवादित बयान

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने एक बयान में कहा है कि होली के अवसर पर जुमे की नमाज के लिए साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली के आयोजनों को स्थगित किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि 14 मार्च, 2025 को होली जुमे (शुक्रवार)के दिन पड़ रहा है। नमाज और होली खेलने के समय विवाद ना हो, इसके लिए कई जगह नमाज का समय आगे बढ़ा दिया गया है। 

हालाँकि, दरभंगा मेयर अंजुम आरा नमाज की टाइमिंग को लेकर कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि जुमे का टाइम नहीं बदल सकता है इसलिए 2 घंटे रंग का त्यौहार रोका जाए। उनका कहना है  दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक नमाज का समय होता है, इस दौरान होली खेलने वाले लोग मस्जिद से कुछ दूरी बनाए रखें, ताकि माहौल शांतिपूर्ण रहे। 

उन्होंने ये भी कहा कि होली और रमजान पहले भी कई बार एक साथ आए हैं और जिले में शांति से मनाए गए हैं। अंजुम आरा के इस बयान को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा ने कहा है कि मुस्लिमो में एक बार आने वाले त्यौहार पर सहयोग देना चाहिए। 

BJP विधायक हरिभूषण बचौल ने क्या कहा था…

होली और जुम्मे की नमाज को लेकर बिहार में अब तक अलग-अलग बयान आ चुके हैं। हाल ही में बीजेपी के विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल के एक बयान से काफी विवाद हुआ था। हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा था कि जुम्मे की नमाज साल में 52 दिन होता है लेकिन होली साल में एक बार आता है। इसलिए बेहतर होगा कि मुस्लिम समुदाय के लोग घर से बाहर न निकले। अगर कोई रंग लगा देगा तो वो इसका गलत मतलब लगाएंगे जिससे माहौल खराब होगा। हम साफ कह रहे हैं कि होली नहीं रुकेगी, होली पूरी तरह से मनाई जाएगी। एक मिनट भी इसका कार्यक्रम नहीं रुकेगा’।