होली में पानी और रंग से नहीं होगा स्मार्टफोन खराब,टेंशन रखेंगे दूर ये आसान टिप्स

Date: 2025-03-12
news-banner

होली रंगों का त्योहार है और इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और इस पर्व को मनाते हैं। होली में पानी के साथ जमकर मस्ती की जाती है। कई बार ऐसा भी होता है कि अचानक से कोई रंग लगा देता है या फिर पानी डाल देता है और फोन जेब में ही पड़ा रह जाता है। ऐसे में होली खेलना कई बार महंगा पड़ जाता है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है ज्यादातर लोग होली खेलते समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आते हैं। ऐसे में रंग या पानी की वजह से स्मार्टफोन खराब हो सकता है। आप कुछ टिप्स को अपनाकर होली में अपने मोबाइल को पानी और रंगों से बचा सकते हैं। 

वाटरप्रूफ ट्रांसपेरेंट कवर

होली में रंग और पानी से बचने के लिए अपने फोन को वॉटरप्रूफ कवर में रखें। अगर आपके पास वॉटरप्रूफ कवर नहीं है तो फिर आप जिप लॉक पूछ का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इससे मोबाइल में न रंग जाता है और न ही पानी। यह आपके फोन को पानी और रंगों से बचाने में मदद करेगा। 

ब्लूटुथ डिवाइस का करें यूज

अगर आपके पास होली खेलते समय कॉल आते हैं तो आप ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको फोन पर बात करने के लिए अपने मोबाइल को जेब से बाहर नहीं निकालना पड़ेगा,जिससे वो रंगों और पानी से बचा रह सकता है।

फोन को पहले से प्रोटेक्ट करें

होली से पहले अपने फोन पर सिलिकॉन कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा लें। इससे पानी और रंगों से फोन की सुरक्षा बढ़ जाएगी।

मोबाइल में पानी घुसने पर क्या करें?

अगर सुरक्षा रखने के बावजूद फोन में पानी चला जाए तो किसी को कॉल न करें और न ही किसी का फोन पिक करें। ऐसा करने से फोन में स्पार्किंग हो सकती है। ऐसे समय में अपने फोन को तुरंत बंद करके उसकी बैटरी निकाल दें। उसके बाद सूखे कपड़े से धीरे-धीरे पोंछें। इस आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन को रंगों और पानी से सुरक्षित रख सकते हैं और बिना किसी टेंशन के होली का पूरा मजा ले सकते हैं। 

क्लाउड बैकअप और डाटा सेफ्टी

होली से पहले अपने फोन का बैकअप क्लाउड पर ले ले ताकि अगर आपका फोन खराब हो जाए या खो जाए तो आपका महत्वपूर्ण डाटा सुरक्षित रहे।