क्या चहल पर चढ़ा महवश का रंग! फीकी पड़ गई धनश्री की होली?

Date: 2025-03-12
news-banner
युजवेंद्र चहल को लगता है कि उनका दूसरा प्यार मिल गया है। चहल का नाम आरजे महवश के साथ लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं और लगता है इस होली में दोनों ही एक दूसरे के प्यार के रंग में रंगे नजर आएगे क्योंकि दुबई में दोनों की साथ में कई पिक्चर्स वाय़रल हुई हैं। जिन्हें देखकर लग रहा है कि धनश्री को अब चहल मन से निकाल चुके हैं।

कौन है महवश जिनके प्यार में चहल हुए हैं क्लीन बोल्ड ? 


चहल और धनश्री के बीच तलाक की अफवाह पिछले साल से ही चल रही है। दोनो कई महीनों से अलग भी रह रहे है। जिसने इस बात को कंफर्म किया कि दोनो के रिश्ते में दरार आ गई हैं। बात पर मुहर तब लगी जब धनश्री और चहल ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफोलो कर दिया और सभी वीडियों और पिक्चर्स को डिलीट भी कर दिया। आखिर चहल और महवश के बीच कैसे शुरू हुई ये प्रेम कहानी आपको बताएगें लेकिन पहले ये जान लीजिये कि आखिर कौन है महवश जिनके प्यार में चहल हुए हैं क्लीन बोल्ड।

आरजे महवश के साथ युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर पूरा का पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ है और दोनों के प्यार की चर्चा पिछले साल से ही चल रही है। दुबई में हुए चैंपियन्स ट्रोफी में दोनों की जो फोटोज और वीडियो वायरल हुए उसने इस हवा को और तेज कर दिया कि दोनों एक दूसरे के रंग में रंग गए हैं। दोनों टीम इंडिया को चियर्स करते नजर आ रहे थे। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब चहल और महवश साथ दिखे हों। इससे पहले भी दोनो साथ नजर आ चुके हैं।

धनश्री लेना चाहती हैं यूटर्न?

धनश्री का पहले फोटोज हटाना फिर वापस लाना। ये दिखा रहा है कि धनश्री चहल से तलाक नहीं चाहती हैं। उन्होनें अपना मन बदल लिया है और अपने पति चहल के साथ इस बार की होली मनाना चाहती हैं लेकिन अब क्या चहल ऐसा चाहते हैं। क्या वो धनश्री को एक मौका देगें या फिर उन्हें महवश पसंद आ गई हैं। इस बार की होली चहल किसके साथ मनाएगे। इसके बाद ये साफ हो जाएगा कि किसकी होली में रंग भरे गए और किसकी होली फीकी पड़ गई वो जीवनभर के लिये।