आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान एक ग्लोबल लीडर की है । उनकी यह छवि दिन-प्रतिदिन और व्यापक होती जा रही है । दुनिया के अलग-अलग देशों से मिलने वाले सर्वोच्च सम्मानों की लगातार लंबी होती फेहरिस्त जियो पॉलिटिक्स में उनकी अहमियत को दर्शाता है । अबतक 21 देश उन्हे बेहद प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज चुके हैं । इनमें से कई देशों ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है ।
इस कड़ी में एक और नाम मॉरिशस का भी जुड़ गया है । मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन' से सम्मानित किया है । मॉरीशस की ओर से यह सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय और पांचवें विदेशी नागरिक हैं ।
जियो पॉलिटिक्स की गहरी समझ और निर्णय लेने की क्षमता
दरअसल अपने ग्यारह साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान विश्व पटल पर जिस तरह से मानवीय संवेदना और विकसित भारत के विजन के साथ सशक्त भारत की गौरव गाथा लिखी है ,उसने पूरी दुनिया का नजरिया बदल कर रख दिया है ।
प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी ने भारत की विदेश नीति में कई बदलाव किए हैं जिससे कई देशों के साथ संबध को बेहतर बनाने में काफी मदद मिली है । दुनिया उनके नेतृत्व क्षमता का लोहा मानती है और शांति के साथ विकास की उनकी प्रतिबद्धता की कायल है । इन गुणों की वजह से दुनिया भर में उन्होने खुद को एक प्रभावशाली नेता के रूप में स्थापित किया है ।
नरेंद्र मोदी की डिप्लोमैसी आज दुनिया में अध्ययन का विषय बन चुका है । यह उनकी लीडरशिप का कमाल है कि दुनिया के कई देश जो आपस में दुश्मन माने जाते हैं लेकिन भारत के साथ समान रूप से दोस्ती रखते हैं । जटिल विषयों पर सहमति बनाना, आगे का रास्ता सुझाना , जरूरतमंद देशों की मदद के लिए सबसे पहले आगे आना और इन सबके बीच अपने राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखना...नरेंद्र मोदी के ये ऐसे गुण हैं जो उन्हे ग्लोबल लीडर की मान्यता दिलाते हैं ।
दुनिया भर में कई देशों ने उनकी इन खूबियों और क्षमताओं को न सिर्फ पहचाना है बल्कि सराहा भी है । बहुत कम नेता हैं जिन्हे इतने अधिक देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मानों से नवाजा है ।
अब तक 21 देश कर चुके हैं सम्मानित
मॉरिशस - 'द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन'

2025 - मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजधानी पोर्ट लुइस में देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भारत और मॉरीशस के बीच के रिश्ते के सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक बंधनों को सम्मान है ।
कुवैत - 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर'

2024 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर से नवाजा गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने आभार व्यक्त करते हुए पुरस्कार को भारत के लोगों और दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती को समर्पित किया था।
बारबाडोस - 'बारबाडोस की स्वतंत्रता का मानद आदेश'

2024- पीएम मोदी को बारबाडोस के मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया। उन्होंने वैश्विक संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों को मान्यता देने के लिए राष्ट्र को धन्यवाद दिया । यह पुरस्कार भारत और बारबाडोस के बीच मजबूत राजनयिक संबंधों और वैश्विक विकास के प्रति साझा प्रतिबद्धता के लिए दिया गया । प्रधानमंत्री की ओर से यह सम्मान विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने स्वीकार किया।
गुयाना - 'ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस'

2024 - महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान और कैरेबियाई देशों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने में उनके नेतृत्व के लिए उन्हे गुयाना के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया ।
डोमिनिका - 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर'

2024 - डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री मोदी के असाधारण प्रयासों को मान्यता देते हुए उन्हें 2024 में डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।
नाइजीरिया - 'ग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द नाइजर'

2024 - प्रधानमंत्री मोदी को 2024 में नाइजीरिया के दूसरे सर्वोच्च सम्मान, 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' से सम्मानित किया गया । यह सम्मान भारत-नाइजीरिया संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया ।
रूस - 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल'

2024 - राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से सम्मानित किया । उन्हे यह सम्मान भारत-रूस संबंधों को बढ़ाने के प्रयासों के लिए दिया गया ।
भूटान - 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो'

2024 - प्रधानमंत्री मोदी भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ़ द ड्रुक ग्यालपो को प्राप्त करने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बने । इस सम्मान से भारत-भूटान संबंधों को मज़बूत करने में उनके अमूल्य योगदान को मान्यता मिली।
ग्रीस - 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ऑनर '

2023 - प्रधानमंत्री मोदी को 2023 में राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलौ द्वारा ग्रीस के 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के जरिए ग्रीस ने पीएम मोदी की कूटनीतिक उपलब्धियों को सराहा ।
फ़्रांस - 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर '

2023 - फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से नवाजा । यह सम्मान पाने वाले वो पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं । यह अवार्ड दुनिया भर के चुनिंदा प्रमुख नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया गया है ।
मिस्र - 'ऑर्डर ऑफ द नाइल'

2023 - प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी द्वारा 2023 में मिस्र के 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से सम्मानित किया गया । मिश्र ने इसके जरिए वैश्विक शांति और सहयोग में पीएम मोदी के नेतृत्व और योगदान को मान्यता दी ।
पापुआ न्यू गिनी - ऑर्डर ऑफ लोगोहू के ग्रैंड कम्पैनियन

2023 - प्रधानमंत्री मोदी को पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल बॉब दादा द्वारा ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू से सम्मानित किया गया, जिसमें प्रशांत देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने में उनके काम को मान्यता दी गई।
फिजी - ‘कम्पेनियन ऑफ ऑर्डर ऑफ फिजी’

22 मई 2023 को फिजी ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ ऑर्डर ऑफ फिजी’ से नवाजा गया । फिजी के प्रधानमंत्री सित्वनी राबुका ने पीएम मोदी को सम्मानित किया । आज तक गिने-चुने गैर-फिजी लोगों को ही यह सम्मान मिला है.
पलाऊ - 'एबाकल अवॉर्ड'

2023 में रिपब्लिक ऑफ़ पलाऊ ने पीएम मोदी को ‘एबाकल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया । पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने प्रधानमंत्री को अवार्ड दिया । एबकल पलाऊ के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है और इसका स्थानीय संस्कृति से गहरा संबंध है जो कि नेतृत्व और ज्ञान का भी प्रतीक है ।
अमेरिका - ‘लीजन ऑफ मेरिट’

2020 - प्रधानमंत्री मोदी को भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने में उनकी भूमिका के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च सैन्य सम्मानों में से एक, लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदार में अहम भूमिका निभाने के लिए लीजन ऑफ़ मेरिट अवॉर्ड दिया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधु ने यह सम्मान ग्रहण किया ।
बहरीन - 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां'

2019 - भारत और बहरीन के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बहरीन ने 2019 में पीएम मोदी को 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) - 'ऑर्डर ऑफ जायद '

2019 - द्विपक्षीय संबंधों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असाधारण योगदान को स्वीकार करते हुए यूएई ने उन्हे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया ।
मालदीव - निशान इज्जुद्दीन का शासन

2019 - राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने देश के सर्वोच्च सम्मान, 'निशान इज्जुद्दीन' से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया ।
फिलिस्तीन - 'फिलिस्तीन राज्य का ग्रैंड कॉलर'

2018 - भारत-फिलिस्तीन संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में अहम योगदान के लिए पीएम मोदी को राष्ट्रपति महमूद अब्बास द्वारा फिलिस्तीन के ग्रैंड कॉलर से सम्मानित किया गया ।
अफगानिस्तान - 'अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार'

भारत-अफगानिस्तान संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री को 2016 में अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
सऊदी अरब - 'किंग अब्दुलअज़ीज़ सैश'

2016 में, प्रधानमंत्री मोदी को सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'किंग अब्दुलअजीज सैश' से सम्मानित किया ।
लेखक -
अरविंद चतुर्वेदी
लेखक-द रियल मोदी , मोदी का बनारस ,माँ हीराबेन और नरेंद्र)
ईमेल-arvindchaturvedi2008@gmail.com