भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पांच राज्यों के लिए नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम तय कर दिए हैं । ये राज्य हैं महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश । पार्टी में साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव भी हो रहा है ।
राजनैतिक हलकों में इन नियुक्तियों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव प्रदेश अध्यक्षों के चुनावों के पूर्ण होने के बाद ही होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है ।
तेलंगाना में एन. रामचंद्र राव, महाराष्ट्र में रविंद्र चव्हाण को कमान
तेलंगाना में प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान अब एन. रामचंद्र राव को मिलने जा रही है। वह इकलौते उम्मीदवार हैं, इसलिए उनका चुना जाना तय है । पार्टी के केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को चुनाव अधिकारी बनाया गया है । वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय कुमार का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है । तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी राज्य में संगठन को नया रुप देने और मजबूत करने की कोशिश कर रही है ।
महाराष्ट्र में रविंद्र चव्हाण को प्रमोट किया गया है । वह अब तक कार्यकारी अध्यक्ष थे, लेकिन अब पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम संभालेंगे। उन्होंने आज नामांकन दाखिल किया । इस राज्य में चुनाव प्रक्रिया की देखरेख केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कर रहे हैं।
अन्य राज्यों में भी नामांकन पूरे
हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी नामांकन हुए हैं। हिमाचल में चुनाव अधिकारी के तौर पर डॉ. जितेंद्र सिंह और आंध्र में पीसी मोहन को जिम्मेदारी दी गई है। उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट ने अपना नामांकन दाखिल किया है। यदि इन राज्यों में भी कोई अन्य दावेदार सामने नहीं आते हैं, तो 1 जुलाई को औपचारिक रूप से अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर हलचल तेज
पांच राज्यों में चुनाव के साथ 19 राज्यों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी हो जाएगी। 2 जुलाई को प्रस्तावित मध्य प्रदेश चुनाव के साथ यह संख्या 20 हो जाएगी । पार्टी सूत्रों की मानें तो यह कवायद सिर्फ संगठन को मजबूती देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे राष्ट्रीय नेतृत्व में संभावित बदलाव की भी जमीन तैयार हो रही है।