एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनी-बिजनेस समेट कर लौटना पड़ सकता है दक्षिण अफ्रीका

Authored By: News Corridors Desk | 01 Jul 2025, 02:49 PM
news-banner

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रही तनातनी अब नए मोड़ पर पहुंच गई है । ट्रंप ने अब एलन मस्क को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकारी सब्सिडी बंद कर दी जाए तो उन्हें अपना बिजनेस समेट कर वापस दक्षिण अफ्रीका लौटना होगा । 

बता दें कि एलन मस्क के पास अमेरिकी नागरिकता है लेकिन वह मूल रुप से दक्षिण अफ्रिका के रहने वाले हैं । उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था । अपने जीवन के करीब शुरुआती 17 साल उन्होंने दक्षिण अफ्रिका में ही बिताया । उसके बाद वहां से पहले कनाडा और फिर अमेरिका में शिफ्ट हो गए ।  

मस्क ने अमेरिका में अपने कारोबार को इतना फैलाया कि दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हो गए । राष्ट्रपति पद के लिए हुए पिछले चुनाव के दौरान मस्क ने खुलक डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट मांगे और कैंपेन में पानी की तरह पैसा बहाया था । 

मस्क पर ट्रंप का अबतक का सबसे बड़ा हमला

डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद अमेरिका के राजनीतिक और कॉर्पोरेट हलकों में हलचल मच गई है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप सीनेट में  चर्चित बिग ब्यूटीफुल बिल को पास कराने की कोशिश कर रहे हैं और मस्क ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है ।

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को चेतावनी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर  लिखा-
“एलन मस्क को राष्ट्रपति चुनावों में मेरा समर्थन मिलने से पहले से पता था कि मैं ईवी अनिवार्यता का विरोधी हूं। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन किसी को मजबूर नहीं किया जाना चाहिए ।”

ट्रंप ने दावा किया कि मस्क को इतिहास में किसी भी अमेरिकी उद्यमी से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती थी । उन्होंने कहा कि अगर ये सहायता बंद हो जाए तो, 'न कोई रॉकेट छोड़ा जाएगा, न उपग्रह बनेगा, न ही इलेक्ट्रिक कारें । अमेरिका अरबों डॉलर बचा सकता है। एलन को अपनी दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा ।'

डोनाल्ड ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा कि, शायद हमें DOGE से इस मुद्दे पर विचार करवाना चाहिए । बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है ।

‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना विवाद की जड़

इस पूरे विवाद की शुरुआत ट्रंप द्वारा लाए गए 'बजट और व्यय प्रस्ताव' — जिसे उन्होंने Big Beautiful Bill कहा है — से हुई । इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली टैक्स क्रेडिट में कटौती और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं में बदलाव का प्रस्ताव है । एलन मस्क ने इस बिल की सार्वजनिक रूप से आलोचना करते हुए इसे ‘घृणित’ और ‘देश के आर्थिक भविष्य के लिए खतरनाक’ बताया था । मस्क के इस रुख से ट्रंप बेहद नाराज हैं । 

एलन मस्क ने हाल ही में संकेत दिए थे कि वे अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के विकल्प के रूप में तीसरी राजनीतिक पार्टी का गठन करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने दोनों मौजूदा पार्टियों को “अप्रासंगिक” और “निराशाजनक” बताया था।

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच चल रहे टकराव का दायरा अब सिर्फ आर्थिक नीतियों तक सीमित नहीं है। हाल ही में एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति की दो मुख्य पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट की आलोचना करते हुए कहा था कि जनता का भरोसा इनसे उठ चुका है। मस्क ने एक तीसरी राजनीतिक पार्टी बनाने का विचार भी सामने रखा ।  

मस्क के इस विचार को ट्रंप समर्थकों ने देश के राजनीतिक ढांचे पर हमला बताया है। कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर मस्क कोई राजनीतिक आंदोलन खड़ा करते हैं, तो वह रिपब्लिकन पार्टी के वोटबैंक को प्रभावित कर सकते हैं।

मस्क की ओर से अब तक चुप्पी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीधी धमकी पर  एलन मस्क की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि मस्क पहले भी सार्वजनिक मंचों पर ट्रंप की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं और जलवायु परिवर्तन, ईवी नीति और कई अन्य फैसलों को लेकर खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं ।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की राजनीति और कॉर्पोरेट सेक्टर के दो बड़े चेहरों के बीच यह टकराव फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है ।  

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है । एक ओर जहां ट्रंप समर्थक मस्क की आलोचना कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग ट्रंप के बयानों को भी असंवैधानिक तक बता रहे हैं ।