सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बहाने बार-बार दिल्ली जाने वाले अफसरों के दौरे पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने निर्देश दिया है कि मुख्यालय छोड़ने से पहले सीएम ऑफिस से अनुमति लेनी होगी। मुख्यमंत्री ने साफ़ कहा है कि मुख्यालय छोड़ने से पहले सीएम ऑफिस को जानकारी देनी होगी और अनुमति मिलने पर ही मुख्यालय छोड़ना होगा। उन्होंने कहा, दिल्ली में किसी मीटिंग में कौन सा अधिकारी जा रहा है, उसकी पूरी रिपोर्ट से उन्हें भी अवगत कराया जाए।
दरअसल, सोमवार को मंत्रियों के साथ विभागों की समीक्षा बैठक थी उस दौरान कई अफसर नदारद थे। सीएम योगी ने जब जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया कि वो दिल्ली गए हुए हैं। इस बात पर सीएम योगी ने सख्त ऐतराज जताया और कहा कि आगे से बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने गन्ना, परिवहन, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा न होने पर असंतोष जताया और कहा कि सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अपने अपने जिलों की नियमित रूप से समीक्षा करें।
महाकुंभ की सफलता को जनता के बीच लेकर जाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जनता के बीच महाकुंभ के बारे में चर्चा करें। वीडियो भी दिखाएं और लोगों को सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताएं। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि 25 मार्च को सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, ऐसे में जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनें और उसका समाधान कराएं। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाया जाये।