बीजेपी MLA की 'डिमांड' से गरमाई यूपी की सियासत, योगी से की है मुसलमानों के लिए अलग अस्पताल की मांग

Date: 2025-03-11
news-banner

उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने बड़ा बयान दिया है जिससे राजनीति गरमा गई है । विपक्षी पार्टियां उनके बयान को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गई है । दरअसल उत्तर प्रदेश के बजट में हाल ही में बलिया को मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला है । बलिया पहुंची बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने सीएम योगी को इसके लिए धन्यवाद दिया और साथ में एक और मांग रख दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । 

केतकी सिंह ने क्या कहा ?

बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने सीएम योगी से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग कर दी है । उन्होंने कहा कि,मुस्लिमों के लिए मेडिकल कॉलेज में एक अलग विंग या बिल्डिंग बनाई जाए, ताकि हिंदू समुदाय सुरक्षित महसूस करे। उन्होंने आगे कहा की न जाने किस पर क्या चीज थूककर हम लोगों को मिल जाए । कम कम से हम लोग इन सब चीजों से तो बच जाएंगे ।

केतकी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मुस्लिमों को होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा के पर समस्या होती हैं । ऐसे में अब उन्हें आने वाले समय में इलाज में भी समस्या हो सकती है। यही कारण है कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मैं मुख्यमंत्री जी से यह मांग करती हूं कि मेडिकल कॉलेज में एक अलग बिल्डिंग या अलग विंग बनाई जाए, जिससे समस्या होने पर वो लोग अपना इलाज अलग से करा सकें । 
 
सपा का बीजेपी पर निशाना

विधायक केतकी सिंह की ये मांग न सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया बल्कि इसको लेकर जोरदार राजनीति भी शुरू हो गई है । सपा ने उनके बयान के विरोध में मैदान में उतर आई है । सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने कहा कि केतकी सिंह का बयान पीडीए के खिलाफ है । 

 फखरूल चांद ने कहा कि बीजेपी के तरफ से अभी तक किसी ने केतकी सिंह के बयान का खंडन नहीं किया है । ये बयान केतकी सिंह का नहीं भारतीय जनता पार्टी का बयान है । 

आपको बता दें कि केतकी सिंह ने हाल ही में विधानसभा में पहली बार भोजपुरी में भाषण दिया था । उनका ये भाषण सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था । केतकी सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता राम गोविंद चौधरी को हराया था ।