भारत में जहां शादी-विवाह का मौसम ज़ोरों पर है, वहीं सोने की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सोमवार को सोने के दामों में 1,500 रुपये तक की तेजी दर्ज की गई, जिससे यह पहली बार 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया।
एमसीएक्स पर सोना पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों में लगातार तीसरे दिन तेज़ी बनी रही। सोमवार सुबह शुरुआती कारोबार में सोना 1,493 रुपये यानी 1.57% चढ़कर 96,747 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद इसमें मामूली गिरावट आई और यह 1,346 रुपये लुढ़ककर 96,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
अगस्त तक 97 हजार के पार जाने की संभावना
कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी के अनुबंध में भी भारी तेजी देखी गई। यह 1,464 रुपये यानी 1.53% उछलकर 97,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के कारण वैश्विक बाजार में अस्थिरता है, जिससे निवेशक शेयर मार्केट की बजाय सोने में निवेश को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। वायदा भाव 3,400.86 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कमजोर अमेरिकी डॉलर और वैश्विक ट्रेड वॉर की आशंका के चलते निवेशकों का झुकाव गोल्ड की ओर बढ़ा है।
चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई है। मई डिलीवरी के लिए चांदी की वायदा कीमत 619 रुपये बढ़कर 95,656 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं, ग्लोबल मार्केट में चांदी 0.72% चढ़कर 32.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक वैश्विक तनाव और व्यापारिक अनिश्चितता बनी रहेगी, तब तक सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहते हुए इनकी चाल पर नजर बनाए रखनी चाहिए क्योंकि ये भाव किसी भी वक्त ऊपर-नीचे हो सकते हैं।