PM Modi Bihar Visit: 'मुझे बिहार के लिए बहुत कुछ करना है', सीवान में बोले PM मोदी

Authored By: News Corridors Desk | 20 Jun 2025, 02:42 PM
news-banner

 पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। अपने पांचवें बिहार दौरे में पीएम मोदी ने जल, बिजली, सड़क और रेलवे क्षेत्र से जुड़ी 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस जनसभा को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि सीवान को लालू प्रसाद यादव और आरजेडी का गढ़ कहा जाता है।

विकास के साथ-साथ विपक्ष पर सीधा निशाना

सीवान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक ओर जहां विकास योजनाओं की चर्चा की, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "बिहार में जंगलराज लाने वाले फिर से अपने पुराने कारनामों को दोहराने की फिराक में हैं। लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक है। समृद्ध बिहार की यात्रा को ब्रेक लगाने वालों को कोसों दूर रखना है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते एक दशक में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर निकले हैं, और इस ऐतिहासिक उपलब्धि में बिहार का विशेष योगदान रहा है। "वर्ल्ड बैंक जैसी संस्थाएं भी भारत की इस प्रगति की सराहना कर रही हैं। ये सफलता हमारी नीतियों और बिहार की मेहनत का परिणाम है। "उन्होंने नीतीश कुमार सरकार की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में गरीबों की कठिनाइयों को कम करने का निरंतर प्रयास किया गया है।

बिहार में बुनियादी ढांचे में तेज़ी से हुआ विस्तार

पीएम मोदी ने बिहार में एनडीए सरकार के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां साझा कीं उन्होनें बताया कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं। 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा गया है।1.5 करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. 45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं। पीएम ने कहा बिहार की प्रगति के लिए हमें ये गति लगातार बढ़ाते रहना है।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने बार-बार कांग्रेस (पंजा) और आरजेडी (लालटेन) पर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा, "इन दोनों दलों ने बिहार को पलायन और गरीबी का प्रतीक बना दिया। जिस राज्य ने कभी देश का नेतृत्व किया, उसे इन्होंने बदहाली की तरफ धकेल दिया। लेकिन अब बिहार के युवाओं ने जंगलराज को सिर्फ कहानियों में सुना है। हम उस अंधेरे काल से बाहर आ चुके हैं।"

प्रधानमंत्री ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक जो किया है, वह काफी नहीं है। "मैं बिहारवासियों से वादा करता हूं कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मोदी इतने से शांत होकर बैठने वाला नहीं है। बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम जारी रहेगा।" पीएम मोदी ने हालिया विदेश दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया भर के नेता भारत की प्रगति से प्रभावित हैं।  "भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, और इस यात्रा में बिहार की भूमिका निर्णायक होगी। बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी योगदान देगा।"

प्रधानमंत्री ने सीवान की ऐतिहासिकता को याद करते हुए कहा, "यह धरती स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक भूमि रही है। आज यहां से हजारों करोड़ की योजनाओं की नींव रखी गई है, जो बिहार को समृद्धि की ओर ले जाएगी।"

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी विपक्ष पर हमला

इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'जब 2005 में यहां एनडीए की सरकार बनी थी, तब से हमने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन उससे पहले की सभी सरकारें, जो अब बेकार की टिप्पणियां करती रहती हैं, उन्होंने कभी कुछ नहीं किया।'

नाम लिए बगैर RJD पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा,  'हमसे पहले जो लोग थे उनसे पूछना चाहिए कि पहले क्या हाल था? पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को सुनने पहुंचे हैं।  आज महिलाएं घर से निकल रही हैं। हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया और राज्य में पुल-पुलिया का निर्माण कराया।