सात फेरों और सात वचन के साथ शिवराज के बेट कार्तिकेय और खूबसूरत दुल्हन अमानत एक दूसरे के हो गए हैं। जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में दोनों का विवाह शाही अंदाज में संपन्न हुआ। इस शाही समारोह में देश-प्रदेश के कई बड़े नेता, उद्योगपति और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें आप देखिये कि शिवराज और साधना ने कैसे बड़े बेटे की शादी में अपने मन की हर ख्वाहिश को पूरा कर लिया। इस बीच बड़ा सवाल ये उठता है कि छोटे बेटे और बड़े बेटे दोनों की शादी को लेकर शिवराज ने इतनी हड़बड़ी क्यों दिखाई?
बता दें कार्तिकेय की ये बारात शिवराज के लिए एक बड़ा संदेश भी है। क्या नेताओं के जमावड़े में कार्तिकेय और अमानत के आशीर्वाद के अलावा कोई और मसला भी चर्चा में रहा? यही बात अब सियासी गलियारों में हो रही है। क्या मध्यप्रदेश में बड़ी जीत के बाद भी सीएम के तौर पर ताजपोशी ना हो पाने की शिवराज सिंह चौहान की टीस ख़त्म होने वाली है। सूत्रों की माने तो बीजेपी अध्यक्ष की रेस में नंबर वन पर शिवराज सिंह चौहान का नाम है। दूसरे नंबर पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल हैं। वहीं अध्यक्ष की रेस में तीसरा नाम धर्मेंद्र प्रधान का है, जो केंद्रीय शिक्षा मंत्री हैं।
कहा जा रहा है कि हिन्दू नववर्ष के पहले महीने में नए अध्यक्ष को कमान सौंप दी जाएगी। शायद यही वजह है कि शिवराज ने अपनी निजी ज़िम्मेदारियां निभा दीं हैं और बड़ी ज़िम्मेदारी की तैयारी शुरू कर दी है।
बात करें शिवराज के बेटे की शादी की तो कई वीआईपी मेहमान भी इस विवाह समारोह में शामिल हुए राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी के ख़ास मायने है। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत राजस्थान के कई विधायक और मंत्रियों का ताँता लगा रहा। शिवराज सिंह बेटे की शादी में खुश तो बहुत हैं लेकिन क्या वाक़ई अब वो पार्टी की सेवा के लिए सबसे बड़े ओहदे की ज़िम्मेदारी सँभालने वाले है।