दिल्ली को क्राइम फ्री बनाने का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू

Date: 2025-03-01
news-banner
देश की राजधानी दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद से ही दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई  है । बड़े गैंगस्टर्स की फाइल फिर से खोल दी गई है और इस नेटवर्क में शामिल छोटे आपराधिक गुटों की कुंडली भी खंगाली जा रही है । 

दिल्ली के हर गैंगस्टर की हालत खराब है । तिहाड़ में बंद ख़ूँख़ार अपराधी हों या फिर  आज़ाद घूम रहे गैंगस्टर, सबका हिसाब होने वाला है ।  जिनसे लोग काँप रहे थे, उन्हें अब अपनी मौत का खौफ सताने लगा है । वजह है केंद्रीय गृमंत्री अमित शाह का एक ऑर्डर जिसमें दिल्ली पुलिस से कहा गया है कि वो गैंगस्टर्स से सख्ती से निपटे । इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली को क्राइम फ्री बनाने का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया है ।  

एक्टिव हुई दिल्ली पुलिस 

देश की राजधानी दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद से ही दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई  है । बड़े गैंगस्टर्स की फाइल फिर से खोल दी गई है और इस नेटवर्क में शामिल छोटे आपराधिक गुटों की कुंडली भी खंगाली जा रही है । 

गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेवल मीटिंग दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं । इसमें गृह मंत्रालय के आला अफसरों ने दिल्ली को अपराधमुक्त बनाने का रोडमैप पेश किया । इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को आगे की कार्रवाई के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया । 

गृह मंत्रालय से ऑर्डर मिलने के साथ ही दिल्ली पुलिस एक्शन में आ चुकी है एक-एक क्रिमिनल का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है । बिजनेसमैन को धमकी देने वाले,  गोलियां चलाने वाले, लूटमार करने वाले हर क्रिमिनल की कुंडली अब पुलिस के पास मौजूद है ।  दिल्ली के चेन और मोबाइल स्नैचर्स का रिकॉर्ड भी जुटा लिया गया है । 

दिल्ली में सक्रिय प्रमुख गैंग 

राजधानी दिल्ली में कई आपराधिक गैंग्स सक्रिय हैं । इनमें नीरज बवाना गैंग , लॉरेंस बिश्नोई गैंग, हाशिम बाबा गिरोह शामिल है । इनके अलावा कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग भी दिल्ली में दहशत फैला रहा है और हिमांशु भाऊ गैंग तेजी से अपने पाँव पसार रहा है । 

गौरतलब है कि दिल्ली अलग-अलग इलाकों से न सिर्फ गैंगवार और फिरौती बसूलने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है , बल्कि सड़कों पर रोजाना सैकड़ों मोबाइल और चेन स्नैचर्स गैंग के सदस्य घूमते रहते हैं । ऐसे अपराधियों की अब खैर नहीं है । 

ऐसे अपराधियों की भी बड़ी संख्या है जो दिल्ली में अपराध को अंजाम देकर पड़ोसी राज्यों में भाग जाते हैं । अब ऐसे अपराधियों के घेरेबंदी की भी पूरी तैयारी की गई है । 
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी हमेशा से गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाती रही है । 

पुलिस के केंद्र के अधीन होने की बात कह कर वो हमेंशा इससे पल्ला झाड़ते रहे हैं । परन्तु जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद शुरू हो गई है ।  


रिपोर्ट : हरीश कुमार सारस्वत

परिचय :-  15 साल से ज्यादा वक्त से न्यूज इंडस्ट्री में सक्रिय हैं । 2010 में साधना न्यूज से करियर की शुरुआत करने के बाद न्यूज नेशन के यूपी चैनल न्यूज स्टेट यूपी की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे।  जी न्यूज और टाइम्स नाउ नवभारत में विभिन्न पदों पर काम किया । भारत 24 और इंडिया न्यूज में भी काम कर चुके हैं ।