होली पर नहीं मिलेगी नासा को खुशखबरी! मस्क क्यों कर रहे सुनीता विलियम्स को लाने में देरी?

Date: 2025-03-13
news-banner
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर से अटक गई है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की बड़ी उम्मीद थी क्योंकि अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा सुनीता को वापस लाने के लिये पूरा प्लान तैयार कर चुकी थी। क्रू-10 नाम का एक स्पेसशिप लॉन्च करने वाली थी लेकिन तकनीकी खराबी के चलते नए क्रू को लेकर जा रहे मिशन क्रू 10 को फिलहाल टाल दिया है।

डोनाल्ड ट्रम्प ने इलॉन मस्क को सौंपा जिम्मा


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पेस एक्स के CEO इलॉन मस्क से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को वापस लाने का काम सौंपा है।ट्रम्प ने जनवरी में सोशल मीडिया पर लिखा- मैंने मस्क से उन दो ‘बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों’ को वापस लाने को कहा है। इन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है। वो अंतरिक्ष स्टेशन पर कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं। मस्क जल्द ही इस काम में लग जाएंगे। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे।मस्क ने इसके जवाब में कहा कि हम ऐसा ही करेंगे। यह भयानक है कि बाइडेन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे वक्त तक वहां छोड़ रखा है।

सुनीता और विलमोर को स्पेस स्टेशन पर क्यों भेजा गया था?


लॉन्च के समय बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी के प्रेसिडेंट और CEO टेड कोलबर्ट ने इसे स्पेस रिसर्च के नए युग की शानदार शुरुआत बताया था। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता साबित करना था। इस मिशन के दौरान उन्हें स्पेसक्राफ्ट को मैन्युअली भी उड़ाना था। फ्लाइट टेस्ट से जुड़े कई तरह के ऑब्जेक्टिव भी पूरे करने थे। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गई थी। उन्हें एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो वहां पर फंस गईं।अब उन्हें वापस लाने की कई कोशिशें हो रही हैं।